जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रहे रामचंद्र प्रसाद सिंह (RCP Singh) बीजेपी में शामिल हो गए हैं। आरसीपी सिंह को आज दिल्ली में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) ने पार्टी में शामिल (RCP Singh Joins BJP In Delhi, Said Big Thing On Nitish Kumar) कराया।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
इस मौके पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह भी उपस्थिति रहे। पार्टी जॉइन करते ही आरसीपी सिंह ने सीएम नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा, सीएम नीतीश को सी पसंद है। पढ़िए पूरी खबर
आरसीपी सिंह ने कहा कि सब नीतीश कुमार को पीएम कहते हैं। वो खुद भी नीतीश कुमार को पीएम मानते हैं। वो तो पहले ही कह चुके हैं कि नीतीश बाबू पीएम थे, पीएम हैं। पीएम ही रहेंगे लेकिन पीएम का मतलब क्या होता है पलटी मार। पहचान क्या बनी है। बताइए कि आपने कितनी बार विश्वासघात किया है।
आरसीपी सिंह ने कहा कि पहले जब भी नीतीश कुमार के पास जाते थे तो वो कहते कि क्राइम और करप्शन के वो खिलाफ हैं। उनको C शब्द से बड़ा प्रेम है लेकिन सी से चेयर (Chair) भी होता है। आज कल वो कुर्सी के लिए ही सब कर रहे हैं।
आरसीपी सिंह ने कहा कि बिहार में 2005 से भी खराब स्थिति हो गई है। आप एक मुख्यमंत्री का नाम बता दीजिए जो तीन दिन में तीन प्रदेश में है। ये किस काम के लिए हैं? एक दिन ओडिशा, दूसरे दिन झारखंड तो तीसरे दिन मुंबई पहुंच गए।
नीतीश कुमार पर हमला करते हुए आगे आरसीपी सिंह ने कहा कि वो बार बार इतिहास की बात करते हैं। नीतीश कुमार इतिहास मत भूलें। 2019 में भी विपक्षी एकता की बात चली थी लेकिन नीतीश कुमार क्या एकता करेंगे. उनके नेता कौन हैं? बिना नेता की एकता होती है क्या?
वहीं दूसरी ओर जेडीयू की पूर्व प्रवक्ता सुहेली मेहता भी आज बीजेपी ज्वाइन कर रही हैं। बीजेपी की ओर से पटना स्थित प्रदेश कार्यालय में मिलन समारोह का आयोजन किया गया है, जिसमें सुहेली मेहता अपने समर्थकों के साथ बीजेपी की सदस्यता लेंगी। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी उन्हें सदस्यता दिलायेंगे।