समस्तीपुर से बड़ी खबर है। जहां अपराधियों ने फाइनेंस कंपनी के कर्मी से 10 लाख रुपए लूट लिए हैं। मामला दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के चकशेखू मुहल्ले का है जहां बैंक ऑफ बड़ौदा में रुपया जमा करने जा रहे हैं भारत फाइनेंस कंपनी के कर्मी आदित्य कुमार से बाइक सवार तीन की संख्या में पहुंचे हथियारबंद अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है। इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है।
लूट की वारदात को अंजाम देकर इलाके में सनसनी फैला दी है। बाइक सवार तीन बदमाशों ने हथियार के बल पर फाइनेंस कंपनी के कर्मी से 10 लाख रुपए लूटकर मौके से फरार हो गए। घटना दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के चकशेखू की है।
फाइनेंस कंपनी के कर्मी का बताना है कि वह अपने कार्यालय से बाइक पर अपने सहयोगी के साथ बैंक ऑफ बड़ौदा में रुपया जमा करने जा रहा था। इसी बीच चकशेखु के पास अपाचे बाइक पर सवार तीन की संख्या में हथियारबंद बदमाशों ने उनसे रुपए से भरा बैग और उसकी बाइक की चाबी लेकर मौके से फरार हो गए।
बताया जा रहा है कि शुक्रवार की दोपहर फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी 10 लाख रुपए लेकर जा रहा था। इसी दौरान पहले से घात लगाए बाइक सवार तीन बदमाशों ने उसका रास्ता रोका और हथियार दिखाकर कर्मी के पास मौजूद 10 लाख रुपए लूटकर भाग गए।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। दिनदहाड़े लूट की इस घटना से इलाके के लोगों में हड़कंप मच गया है। फिलहाल पुलिस अपराधियों की पहचान के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगाल रही है।