

बिहार में इसी सप्ताह आएगी 1.70 लाख शिक्षकों की वैकेंसी:परीक्षा अगस्त के अंत तक, रिजल्ट नवंबर में; एग्जाम को लेकर सभी सवालों के जवाब जानिए कक्षा 1 से 12 तक 1 लाख 70 हजार 461 शिक्षकों की भर्ती के लिए इसी सप्ताह वैकेंसी जारी होगी।
जानकारी के अनुसार, बिहार में शिक्षकों के कुल 1,70,461 पदों पर भर्ती की जानी है। इसमें प्राइमरी के लिए 79,943 पद, मिडिल के लिए 32,916 पद और हायर सेकेंडरी स्कूलों के लिए 57,602 पद शामिल हैं।
नोटिफिकेशन के अनुसार, इस परीक्षा में सफल होने के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को कम से कम 40% अंक हासिल करना होगा। वहीं, पिछड़ा वर्ग के लिए 36.5%, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 34% और अनुसूचित जाति/जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए 32% न्यूनतम अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा। अधिक जानकारी के लिए आयोग की वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं।
राज्य में प्राइमरी स्कूल टीचर के लिए अभ्यर्थी 12वीं के साथ ही CTET व डिप्लोमा या B.Ed पास होना चाहिए। वहीं, मिडिल स्कूल के लिए ग्रेजुएशन के साथ STET और B.Ed की डिग्री अनिवार्य है। जबकि, हायर सेकेंडरी टीचर के लिए STET और B.Ed के अलावा पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री भी जरूरी है।
राज्य में इसी सप्ताह 1.70 लाख शिक्षकों की वैकेंसी आएगी। आवेदन करने के लिए एक महीने का समय दिया जाएगा। वहीं इस वैकेंसी के लिए परीक्षा अगस्त के अंत तक होगी।
इस वैकेंसी के बारे में सारी जानकारी जानिए, कक्षा 1 से 12 तक 1 लाख 70 हजार 461 शिक्षकों की भर्ती होगी। कक्षा 1 से 5, कक्षा 9 व 10 और कक्षा 11 व 12 के लिए अलग-अलग आवेदन लिए जाएंगे।
नियोजित शिक्षकों और सामान्य अभ्यर्थियों की परीक्षा एक साथ ही होगी। नियोजित शिक्षकों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट रहेगी।परीक्षा अगस्त के अंत तक तीन अलग-अलग तारीखों पर होगी। 100 अंकों के भाषा के पेपर में 30% क्वालिफाइंग मार्क्स होगा, इस पेपर में निगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
वहीं 150 अंकों के मूल पत्र में निगेटिव मार्किंग होगी। बीपीएससी के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षा केंद्र अभ्यर्थी के जिले नहीं, बल्कि उसी प्रमंडल के दूसरे जिलों में होंगे।
परीक्षा केंद्र पर बायोमैट्रिक ऑर्थेटिफिकेशन कराया जाएगा। वहीं परीक्षा में कदाचार करने वाले अभ्यर्थी पर कानूनी कार्रवाई होगी, साथ ही 5 साल तक के लिए किसी भी परीक्षा में शामिल होने पर रोक लगा दी जाएगी। शिक्षक भर्ती परीक्षा की रिजल्ट नवंबर के अंत तक जारी होगा।
बिहार में शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। आयोग इस परीक्षा का आयोजन अगस्त तक कर सकता है। बीपीएससी ने एग्जाम का सिलेबस जारी कर दिया है। इसके अनुसार, परीक्षा में भाषा, सामान्य अध्ययन और विषय एवं सामान्य अध्ययन से सवाल होंगे।
भाषा के पेपर में 100 अंको के 100 सवाल पूछे जाएंगे। जबकि, अन्य विषयों से 150 अंक के 150 सवाल होंगे। प्रत्येक पेपर हल करने के लिए 2 घंटे का समय मिलेगा। ध्यान रहे कि परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान भी रखा गया है।








