समस्तीपुर से बड़ी खबर है जहां शिवाजीनगर ओपी के दसौत पंचायत में शुक्रवार सुबह मूंग के खेत में नग्नवस्था में एक युवक हथौड़ी थाना के बेला चितौड़ा निवासी स्व. रामसोगारथ मंडल के बेटे 32 साल के रंजीत मंडल उर्फ छोटू का शव मिला।
इससे पहले भी समस्तीपुर में मंगलवार की सुबह खेत से एक शख्स की लाश मिली थी। वारदात मोहनपुर ओपी थाना क्षेत्र की दशहरा पंचायत की थी जहां गेंहू के खेत से युवक का शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी।
मामले की जांच में पुलिस जुटी ही थी क्योंकि उस युवक रंजू दास के पुत्र अमित कुमार के शरीर पर चाकू के कई जख्म थे, जिसे देखकर बताया गया कि चाकू मारकर उसकी हत्या हुई है लेकिन फिलहाल छोटू की हत्या क्यों और किस मकसद से की गई है यह अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है क्योंकि जहां जिस मूंग के खेत से उसकी लाश मिली है उसके नजदीक कोई बस्ती भी नहीं है। पढ़िए पूरी खबर
छोटू की अपनी मोबाइल दुकान थी। सुबह शौच जा रहे लोगों ने शव को देखा। शव मिलने की सूचना गांव में आग की तरह फैल गई। घटनास्थल पर बड़ी भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों का कहना है कि मृतक मूंग खेत में नग्न अवस्था में शव जमीन पर पड़ा था। उसका पैंट खुला था।
मामला बथनाहा रविटोला वार्ड 12 का है। ग्रामीणों की सूचना पर दलबल के साथ पहुंचे और स्थानीय थाना के दारोगा हंसराज राम ने घटनास्थल का जायजा लिया। शव कब्जे में लेकर पुलिस सदर अस्पताल पहुंची।
रंजीत मंडल उर्फ छोटू के के रूप में हुई। मृतक के गला और चेहरा पर जख्म के निशान हैं। घटनास्थल से एक मोबाइल भी बरामद हुआ है, जो छोटू का बताया जा रहा है।
खेत से शव मिलने के बाद हुई पड़ताल में छोटू के गले और चेहरे पर जख्म के निशान मिले हैं। शुक्रवार रात करीब दस बजे तक रंजीत मंडल बेला चौक पर दो तीन युवकों के साथ नजर आया था। उसके साथ काकड़ गांव के तीन अन्य व्यक्ति थे।
बेला चितौड़ा निवासी रंजीत मंडल के मोबाइल की दुकान बेला चौक पर है। सदर अस्पताल में मृतक के परिजनों ने बताया कि शुक्रवार शाम करीब आठ बजे रंजीत अपने घर से पैदल बेला चौक स्थित दुकान की ओर निकले। देर रात तक घर वापस नहीं लौटे।