पटना के बिहटा प्रखंड के कौड़िया पंचायत के मध्य विद्यालय में दो महिला शिक्षिका आपस में भिड़ गईं। माहौल इतना गरम हो गया कि पूरा स्कूल परिसर अखाड़ा बन गया। जहां दो महिला शिक्षकों ने आपस में जमकर मारपीट की, लात घूसे चलाए, पटकम पटका की।
घटना कौड़िया मध्य विद्यालय की है। कौड़िया मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक कांति देवी सुबह-सुबह जब बच्चे को पढ़ाने के लिए स्कूल पहुंची तब उसी स्कूल की शिक्षिका अनिता कुमारी और उसकी मां ने उसके साथ पहले कहासुनी करने लगी।
इसके बाद इन लोगों में धक्का-मुक्की होने लगा। फिर धक्का-मुक्की होते होते इन लोगों में मारपीट और झोटा-झोंटी शुरू हो गया।
दोनों शिक्षक स्कूल में बच्चों के सामने ही झोंटी-झोटा शुरू करते हुए स्कूल से बाहर निकलकर खेत के किनारे जमकर लड़ीं। इस दौरान डंडे से भी पिटाई हुई।
फिर चप्पलों से पिटाई भी शुरू हो गई। बाद में पहुंचे ग्रामीणों ने दोनों को छुड़ाया। पटका-पटकी के बीच महिला टीचर दूसरे टीचर के बाल को पूरा दम लगाकर उखाड़ रही थी। अब मारपीट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
स्कूल में मौजूद लोगों ने इसका वीडिया बनाया और वायरल कर दिया। वीडियो में साफ तौर पर यह भी नजर आ रहा है कि प्रधानाध्यापक और शिक्षिका दोनों स्कूल में ही कहासुनी कर रही है। और, गाली गलौज कर रही है। और इन लोगों की मारपीट और गाली गलौज का नजारा सभी छात्र छात्रएं देख रहे थे।
प्रधानाध्यापक कांति देवी और शिक्षिका अनीता कुमारी जब आपस में मारपीट कर रही थी तब किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया जो कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर अब काफी तेजी से वायरल हो रहा है।