लखीसराय के कजरा थाना क्षेत्र के अरमा ग्राम में अपराधियों ने देर रात एएनएम राजेंद्र महतो उर्फ भुटी लाल की पत्नी 53 साल की सुधाश्री की गोली मारकर हत्या कर दी। वह मुंगेर जिला के धरहरा प्रखंड में स्वास्थ्य विभाग में एएनएम के पद पर कार्यरत थी।
घर में घुसकर बेखौफ अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। कजरा थाना पुलिस और सूर्यगढ़ा के पुलिस इंस्पेक्टर ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की और तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। लखीसराय के एएसपी रौशन कुमार भी पहुंचे हैं।
जानकारी के अनुसार, अपराधियों ने सुधाश्री के सिर में गोली मारी, जिससे मौके पर उनकी मौत हो गई है। पुलिस ने बताया कि घटना में शामिल तीन अपराधी अरमा गांव के ही रहने वाले हैं। इनके पास से हथियार भी बरामद हुआ है, जिससे महिला की हत्या हुई है।
जानकारी के अनुसार, कजरा थाना क्षेत्र के अरमा गांव में वारदात को मंगलवार तड़के करीब 3 बजे अंजाम दिया गया है। बताया जा रहा है कि खाना खाने के बाद जब सभी लोग अपने कमरे में सोने चले गए, तभी अपराधी घर में घुसे और एएमएम सुधाश्री की गोली मारकर हत्या कर दी।
सुबह लोगों को घटना की भनक मिली। स्थानीय पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतका के पति राजेंद्र कुमार उर्फ राजेंद्र मंडल उर्फ भुट्टी लाल, माधोपुर गांव की रहने वाले नंदे महतों की पत्नी एवं राजेंद्र कुमार के रिश्ते की साली सुमन भारती एवं सुमन भारती के पुत्र सौरभ कुमार को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है। पुलिस ने इस मामले में गांव के ही रहने वाले तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथियार को भी बरामद कर लिया है।