जमुई से बड़ी खबर है यहां बेंगलुरु से जमीन खरीदने आए युवक की अपराधियों ने गला रेतकर हत्या कर दी। युवक की पहचान आचार्यडीह गांव निवासी रामनंदन यादव का पुत्र सत्येंद्र कुमार के रूप में हुई है।
सत्येंद्र बेंगलुरु में मजदूरी करता था। अपराधियों ने उसका अपहरण करके हत्या कर दी, और लाश को गांव से 200 मीटर दूर फेंक दिया।
जानकारी के अनुसार, मामला सिकंदरा थाना क्षेत्र के आचार्यडीह गांव का है जहां अपराधियों ने सत्येंद्र की गला रेतकर हत्या कर दी है। दो दिन पहले ही वह गांव में ही जमीन खरीदने को लेकर घर आया था।
इससे पहले अपराधियों ने उसका अपहरण कर लिया। परिजनों के मुताबिक सत्येंद्र को अपराधी सोए में उठाकर ले गए। बताया जाता है कि उस दौरान उसके पास किसी का फोन भी आया था जिसके बाद सत्येंद्र बाहर निकला। वहीं से अपराधी उसे कहीं लेकर चले गए।
वहीं, शुक्रवार की सुबह गांव के ही कुछ लोग शौच के लिए बहियार की ओर गए तो देखा कि केंदुआ आहर में युवक की लाश पड़ी है। इसके बाद लाश मिलने की खबर गांव में आग की तरह फैल गई और मौके पर बड़ी भीड़ जमा हो गई।
स्थानीय लोगों ने तुरंत लाश मिलने की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है। परिजनों का आरोप है कि जमीन खरीदने के रंजिश में ही अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है।
अपराधी शातिराना अंदाज में युवक की हत्या कहीं और करके उसकी लाश को गांव से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर आहर में लाकर फेंका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।