कमतौल, देशज टाइम्स ब्यूरो। कमतौल से इस वक्त की तीन खबरें हैं। पहला, तीन लोगों पर CCA लगाया गया है। वहीं, चुनाव को देखते हुए 257 लोगों पर निरोधात्मक एक्शन के बीच 17 दिव्यांग बच्चों का प्रमाणीकरण वितरण के लिए दिव्यांगता शिविर का आयोजन किया गया है।
जानकारी के अनुसार, तीन के विरूद्ध सीसीए की कार्रवाई के लिए नगर पुलिस अधीक्षक दरभंगा कार्यालय की ओर से निर्गत नोटिस को कमतौल थानाध्यक्ष वरुण कुमार गोस्वामी ने तामिला कराया है।
नोटिस क्षेत्र के ब्रह्मपुर पश्चिमी निवासी मुकेश ठाकुर के पुत्र सुधाकर भारद्वाज,रतनपुर गांव निवासी संजय ठाकुर के पुत्र रजनीश ठाकुर एवम कमतौल निवासी जीतू पासवान के पुत्र कैलाश पासवान के नाम निर्गत है।
चुनाव को लेकर 257 चिन्हित लोगों पर निरोधनात्मक कार्रवाई
आसन्न कमतौल अहियारी नगर पंचायत चुनाव 2023 के दरम्यान विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए कमतौल थानाध्यक्ष वरुण कुमार गोस्वामी ने क्षेत्र के चिन्हित 257 लोगों के विरूद्ध भादवि की धारा 107 की कार्रवाई के लिए अनुशंसा की गई है।
दिव्यांगता शिविर का आयोजन
जिला प्रशासन के स्वास्थ्य विभाग,शिक्षा विभाग एवम् समाज कल्याण विभाग के सौजन्य से सोमवार को कमतौल स्थित मध्य विद्यालय (बालक) में दिव्यांगता शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में 0 से 18 वर्ष के कुल 27 दिव्यांग बच्चों ने भाग लिया। जांचोपरांत 17 दिव्यांग बच्चों को दिव्यांग्ता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
इस शिविर में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. आलमगीर शम्स, मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ.कीर्ति रंजन,नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रार्थना प्रिया, ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. वसीम, एपीएचसी कमतौल प्रभारी डॉ.
चंदेश्वर साफी, रानी कुमारी एएनएम, बेचन राम पुरुष कक्ष सेवक, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जाले के लिपिक अमरनाथ मंडल, गार्ड दीना नाथ शामिल थे।
इस शिविर के आयोजन से दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों के बीच सुकून देखा गया। इससे पूर्व इन्हे काफी दिक्कतों का सामना कर जाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जाना पड़ता था जो कि खर्चीला एवम् कष्टदायक था।
--Advertisement--