रोहतास जिले के नौहट्टा थाना क्षेत्र के एक गांव के बधार में दलित किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ है। वह अपनी सहेलियों के साथ बगल में बारात देखने गई थी।
[the_ad id=”21939″]
इसी दौरान उसे कुछ दरिंदों ने उठा लिया। बाद में घर पहुंची पीड़िता ने अपनी विधवा मां को आपबीती सुनाई। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और स्थानीय थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई।
[the_ad id=”21939″]
जानकारी के अनुसार, पीड़िता अपने कुछ अन्य सहेलियों के साथ बारात देखने गई थी। इसी दौरान रात में वह शौच करने के लिए सड़क किनारे खेत में चली गई।
[the_ad id=”21939″]
इसी दौरान उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना हुई है। वहीं, पुलिस को सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई।
[the_ad id=”21939″]
पांच युवकों को इस मामले में नामजद आरोपित किया गया है। पुलिस पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल सासाराम ले गई है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस छापेमारी कर रही है।
[the_ad id=”21939″]
बताया जाता है गांव में एक बारात आई हुई थी। पंद्रह वर्षीय पीड़िता अपनी कुछ अन्य सहेलियों के साथ बारात देखने गई गयी थी।
[the_ad id=”21939″]
इसी दौरान रात में शौच करने के लिए सड़क किनारे खेत में गयी थी, जहां अकेली लड़की देखकर गांव के ही बंशी यादव, संतोष यादव, प्रदीप यादव, चंदीप यादव व एक अन्य आरोपी ने किशोरी का मुंह बांधकर गांव के बधार में ले गए और वहां उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।
[the_ad id=”21939″]
पीड़िता ने घर पहुंचकर सारी बात अपनी मां को बताई। इसके बाद पीड़िता के मां ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। घटना से गांव में आक्रोश है।
[the_ad id=”21939″]
थानाध्यक्ष जीतेंद्र यादव ने बताया कि मामले में पांच लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। किशोरी को मेडिकल के लिए भेजा गया है।
[the_ad id=”21939″]







