back to top
20 जुलाई, 2024
spot_img

बिहार के Arrah, Sasaram, Chhapra, Siwan, Vaishali, Muzaffarpur और Bhagalpur,में नए स्पर्श सेवा केंद्र शुरू, KS Anupam ने कहा, पेंशनधारी अब उठा सकेंगे नई तकनीक का लाभ

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला DeshajTimes | आपका चहेता Deshaj इस 20 जुलाई 2025 को हो जाएगा पूरे 7 साल का| 20 जुलाई, 2018 - 20 जुलाई, 2025 | ...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित@7 साल | आप बनें भागीदार Deshaj के 7 साल...| चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes
spot_img
Advertisement
Advertisement

मुख्य बातें : रिटायर्ड सैनिकों को पेंशन संबंधी सेवाएं मुहैया कराने लिए बिहार के सात जिलों आरा, सासाराम, छपरा, सीवान, वैशाली, मुजफ्फरपुर और भागलपुर में नए स्पर्श सेवा केंद्रों का हुआ शुभारंभ, अब बिहार में कुल केंद्रों की संख्या बढ़कर हुई नौ, पेंशनधारी शिकायत निवारण शिविर कार्यक्रम के दौरान आज 381 पेंशन से संबंधित शिकायती मामलों का किया गया निपटारा

पटना, देशज टाइम्स। देश के रिटायर्ड सैनिकों को पेंशन संबंधी सेवाओं के सुविधाजनक एक्सेस मुहैया कराने के लिए बिहार के सात जिलों में नए ‘स्पर्श’ सेवा केंद्रों का शुभारंभ शुक्रवार को मुख्य अतिथि रसिका चौबे, आईडीएएस, वित्तीय सलाहकार (रक्षा सेवाएं) एवं रक्षा लेखा महानियंत्रक की ओर से किया गया।

मौके पर मेजर जनरल विशाल अग्रवाल, एसएम, जीओसी, झारखंड एवं बिहार सब एरिया, दानापुर कैंट, केएस अनुपम, अपर सचिव (गृह), बिहार सरकार, मिहिर कुमार, रक्षा लेखा नियंत्रक, पटना और एस के मालवीय, अपर महानिदेशक, पीआईबी, पटना मौजूद थें।

भारत सरकार के रक्षा लेखा नियंत्रक कार्यालय, पटना की ओर से पीसीडीए (पेंशन) प्रयागराज के सहयोग से इस कार्यक्रम का आयोजन सरदार पटेल भवन सभागार, नेहरू पथ, पटना में किया गया। इस अवसर पर एक दिवसीय पेंशनभोगी शिकायत निवारण शिविर का भी आयोजन किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि रसिका चौबे, आईडीएएस, वित्तीय सलाहकार (रक्षा सेवाएं) एवं रक्षा लेखा महानियंत्रक ने कहा कि पेंशनधारियों को सही समय पर सही पेंशन मिल सके।

इस उद्देश्य के साथ बिहार के सात जिलों-आरा, सासाराम, छपरा, सीवान, वैशाली, मुजफ्परपुर एवं भागलपुर में स्पर्श सेवा केंद्रों का उद्घाटन किया गया है।

अब बिहार में कुल केंद्रों की संख्या बढ़कर नौ हो गयी है। उन्होंने कहा कि पहले चरण में इन सात जिलों में, जहां इसीएचएस तथा कैंटिन की सुविधा है और जहां पेंशनधारी आते रहते हैं, वहां स्पर्श केंद्र खोले गए हैं ताकि पेंशनधारियों को सुविधा हो सके।

रसिका चौबे ने कहा कि देश भर में कुल 181 स्पर्श सेवा केंद्र स्थापित हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि डिफेंस के लगभग 32 लाख पेंशनधारी हैं।

इनमें लगभग 22 लाख पेंशनधारी स्पर्श पोर्टल से जुड़े हुए हैं। बाकियों को शामिल करने के लिए हम प्रयासरत हैं।

उन्होंने कहा कि बिहार में लगभग एक लाख 31 हजार पेंशनधारी हैं, जिसमें लगभग 81 हजार पेंशनधारी स्पर्श पोर्टल से जुड़े हुए हैं। पटना में सबसे ज्याद पेंशनधारी हैं। दूसरे स्थान पर आरा है, जहां पटना के बाद सबसे ज्यादा पेंशनधारी हैं।

उन्होंने कहा कि स्पर्श सेवा केंद्र का शुभारंभ प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि टीसीएस के साथ मिलकर स्पर्श पोर्टल की शुरूआत की गई है। हमलोग डिजिटल इंडिया के पथ पर अग्रसर हैं। इन प्रयासों से पेंशनधारियों को लाभ मिल रहा है।

मौके पर मेजर जनरल विशाल अग्रवाल, एसएम, जीओसी, झारखंड एवं बिहार सब एरिया, दानापुर कैंट ने कहा कि स्पर्श सेवा केंद्र रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार की एक अनूठी पहल और यह पेंशनधारियों के लिए वरदान साबित होगा।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केएस अनुपम, अपर सचिव (गृह), बिहार सरकार ने कहा कि यह बेहद खुशी की बात है कि पेंशनधारियों को तकनीक का लाभ दिया जा रहा है। जिस काम में पहले काफी समय लगता था और परेशानी होती थी, अब तकनीक की मदद से वह सुलभ हो गया है।

उन्होंने कहा कि बिहार सरकार हर संभव मदद करने के लिए तत्पर है। उन्होंने सुझाव देते हुए कहा कि स्पर्श सेवा केंद्र जिस तकनीक पर आधारित है, वह कहां तक लाभकारी हो रहा है, इसकी फीडबैक भी पेंशनधारियों से लिया जाना चाहिए।

‘स्पर्श’ सेवा केंद्रों के शुभारंभ के मौके पर चार वयोवृद्ध पेंशनधारियों-कर्नल हरेंद्र कुमार झा (सेवानिवृत), कैप्टन गोरख सिंह (सेवानिवृत), सुबेदार त्रिवेणी सिंह (सेवानिवृत) और हवलदार रामेंद्र सिंह यादव (सेवानिवृत) को सम्मानित किया गया।

इस मौके पर अपर नियंत्रक हनुमान यादव, संयुक्त नियंत्रक समीर नौरंत्ये और प्रवीण रेड्डी, उप नियंत्रक विनित परासर एवं विजय कुमार तथा सहायक नियंत्रक बीबी राउत, सुब्रत बोस समेत बड़ी संख्या में रक्षा पेंशनधारी उपस्थित थें।

पेंशनधारी शिकायत निवारण शिविर कार्यक्रम के दौरान आज 381 पेंशन से संबंधित शिकायती मामलों का निपटारा किया गया।

जरूर पढ़ें

“जतिन को न्याय दो” – Darbhanga के केवटी में गूंजा कैंडल मार्च, ग्रामीणों ने उठाई CBI जांच की मांग

केवटी, दरभंगा। नवोदय विद्यालय के आठवीं कक्षा के छात्र जतिन गौतम की संदिग्ध मौत...

Darbhanga से बड़ी ख़बर… स्कार्पियो से उठा ले गए, खेल भवन में कैद कर डंडों से पीटा, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

आंचल कुमारी, कमतौल, दरभंगा। जिले में एक बार फिर अपराधियों के हौसले बुलंद दिखे...

Darbhanga में तेजे और शिवम ठाकुर पहुंचे सलाखों के पीछे, SC/ST एक्ट में बड़ी कार्रवाई, जानिए

आंचल कुमारी, कमतौल (दरभंगा)। पुलिस ने मारपीट कर जख्मी करने और हरिजन उत्पीड़न (SC/ST...

मन क्यों बहका रे बहका… अंगूरी का क्रेज, महाराष्ट्र की SUV, और बगीचे में…जानिए

आंचल कुमारी, कमतौल, दरभंगा। बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद तस्कर लगातार...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें