दरभंगा और समस्तीपुर से जुड़ी एक बड़ी खबर है जहां भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की जान चली गई है। वहीं, आठ लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है।
हादसा उस वक्त हुआ जब बारात शादी समारोह से लौट रही थी। इसी दौरान तेज रफ्तार के कारण गाड़ी अनियंत्रित हो गई इसमें गाड़ी पलटने से तीन लोगों की ऑन द स्पॉट मौत हो गई है वहीं, आठ लोगों की हालत नाजुक है।
जानकारी के अनुसार, हादसा जिले के सिंघिया थाना इलाके के मोरवारा में हुआ है। जहां, वहीं बारात कुशेश्वर से आई थी जो सिंघिया की शादी समारोह में शामिल होने के बाद जब
लोग खाना खाने के बाद स्कॉर्पियो पर सवार होकर लौट रहे थे, उसी दौरान सिंघिया के बहेड़ी के उजान गांव के पास मोरवारा चौक पर एक ट्रक खड़ा था।
बारातियों के लेकर जा रही स्कॉर्पियो पीछे से ट्रक में घुस गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। दो बारातियों की घटनास्थल पर मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने नौ घायलों को डीएमसीएच में भर्ती कराया। इनमें से एक की मौत इलाज के दौरान हो गई।
स्कॉर्पियो की रफ्तार काफी ज्यादा थी। इसकी वजह से गाड़ी अनियंत्रित होकर एक खड़े ट्रक में टक्कर मार दी। जिससे घटना स्थल पर ही दो लोगों की मौ’त हो गई। जबकि इलाज के दौरान तीसरे ने दम तोड़ दिया।
वहीं स्कॉर्पियो में सवार अन्य आठ बाराती गंभीर रुप से घायल हो गए है। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस घटना के बाद सिंघिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची। और, घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने मरने वालों के शवों को कब्जे में लेकर डीएमसीएच भेज दिया। और घटना की जांच में जुट गई है।