देश में इन दिनों लगातार ट्रेन हादसे हो (Train accident again) रहे हैं। लगातार मौतों और हादसों का सिलसिला जारी है। जब से ओडिसा में ट्रेन हादसे हुए हैं उसके बाद लगातार अब तक तीन और हादसे हो चुके हैं इसमें बिहार के वैशाली का नाम जुड़ा है जहां, ट्रेन के पुर्जे उड़ गए थे।
मगर ताजा जानकारी विलासपुर से आ रही है जहां कोरबा आ रही मेमू लोकल दुर्घटनाग्रस्त होने से अभी अभी बची है। यहां दो ट्रेनें आमने सामने (2 trains on one track)) हो गई।
जानकारी के अनुसार, एक ही पटरी पर पैसेंजर और मालगाड़ी दोनों ट्रेनें (2 trains on one track) आ गई। मामला, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन का है जहां एक बड़ा हादसा समय रहते टल गया।
यहां एक ही रेलवे ट्रैक पर यात्री गाड़ी और मालगाड़ी (2 trains on one track) आ गई थीं लेकिन काफी दूरियों के मध्य इन्हें रोक देने से एक बड़ा हादसा टल गया।
जानकारी के अनुसार, जहां एक ही रेलवे ट्रैक पर यात्री गाड़ी और मालगाड़ी आ गई थीं लेकिन काफी दूरियों के मध्य इन्हें रोक देने से एक बड़ा हादसा टल गया।
बताया जा रहा है कि बिलासपुर जिले के जयरामनगर और जांजगीर- चांपा जिले के कोटमीसोनर के बीच लोकल यात्री ट्रेन (मेमू) और मालगाड़ी एक ही पटरी पर आ गई थीं।
मेमू लोकल कोरबा आ रही थी। समय रहते इस मानवीय और तकनीकी गलती को सुधारा गया और दोनों गाड़ियों को रोका गया।
यात्री अपनी ट्रेन से उतरे और उन्होंने जब इस मंजर को देखा तो वह ईश्वर को धन्यवाद देते रहे कि समय रहते एक बड़ा हादसा उन्होंने टाल दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।