कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारत के साथ ही विदेशों में भी लोगों से करीब से रूबरू होने का अपना सफर जारी रखते हुए हाल में अमेरिका यात्रा के दौरान ट्रक की सवारी की।
राहुल गांधी जिस ट्रक में बैठे उसे भारतीय मूल के तेजिंदर गिल चला रहे थे। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि अमेरिका का ट्रक काफी आधुनिक है और उसके ड्राइवर की सीट
लग्जरी कारों की तरह एडजस्ट की जा सकती है। यह देखकर राहुल गांधी बोले कि यहां के ट्रक को ड्राइवरों की सुविधा के हिसाब से बनाए गए हैं लेकिन भारत में ऐसा नहीं होता।
Update — Deshaj Times WhatsApp Channel: अब ब्रेकिंग न्यूज से लेकर बिहार की हर बड़ी खबर—अब तुरंत आपके WhatsApp पर, क्लिक करें
कांग्रेस पार्टी ने मंगलवार को जारी बयान में कहा, गांधी भारतीय मूल के ट्रक चालकों के साथ वाशिंगटन डीसी से न्यूयॉर्क तक 190 किलोमीटर की दूरी ट्रक यात्रा के जरिए की।
जानकारी के अनुसार, राहुल गांधी ने ट्रक से वॉशिंगटन से न्यूयॉर्क तक 190 किलोमीटर की यात्रा की। इस दौरान उन्होंने ट्रक ड्राइवर तेजिंदर गिल से पूछा कि वे कितना कमा लेते हैं।
इस पर गिल ने जो जवाब दिया, उसे सुनकर राहुल गांधी दंग रह गए। राहुल ने यात्रा के दौरान सिद्धू मूसेवाला का गाना भी सुना।
भारत में दिल्ली से चंडीगढ़ तक की ट्रक यात्रा की अमेरिका में भारतीय मूल के ट्रक ड्राइवरों के रोजमर्रा के जीवन को नजदीक से जानने और समझने के लिए उन्होंने वहां ट्रक पर सवारी की।
बयान में कहा गया कि जबकि यहां ट्रक ड्राइवर कम मजदूरी और रिकॉर्ड मूल्य वृद्धि के साथ घर पर संघर्ष करते हैं, वहीं अमेरिका में ट्रक चालकों को उनके श्रम के लिए उचित मजदूरी के साथ सम्मान मिलता है।
कांग्रेस ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर गांधी की एक ट्रक ड्राइवर के साथ बातचीत का नौ मिनट का वीडियो भी जारी किया। वीडियो में कांग्रेस नेता ग्रे टी-शर्ट पहने ट्रक पर सवार होते और सवारी करते नजर आ रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, पिछले महीने गांधी देर रात ट्रक पर सवार होकर दिल्ली से चंडीगढ़ पहुंचे थे और चालकों से उनकी समस्याओं के बारे में चर्चा भी की थी।







