back to top
23 दिसम्बर, 2024
spot_img

Darbhanga के Benipur में नवनिर्मित सड़कें…2 साल में ये कैसी शक्ल है साहेब!…कार्यपालक अभियंता कहते हैं, अभी तो मैं नया आया हूं…

spot_img
spot_img
spot_img

बेनीपुर। ग्रामीण कार्य विभाग की कथित लापरवाही के कारण नवनिर्मित पथ 2 वर्ष के अंदर ही दम तोड़ती नजर आ रही है।

विभागीय संवेदक या अभियंता पथ निर्माण के 2 वर्षों के बाद भी अनुक्षरण कौन कहे झांकने तक भी नहीं आते।

जानकारी के अनुसार, वित्तीय वर्ष  2020- 21 मैं मुख्यमंत्री ग्राम्य सड़क योजना अंतर्गत प्रखंड क्षेत्र के पोहद्दी पंचायत अंतर्गत आजाद चौक से लड़ाही टोला तक सड़क निर्माण कार्य की स्वीकृति मिली थी।

1785 मीटर सड़क निर्माण के लिए विभाग की ओर से एक करोड़ 5लाख 596 रुपए की स्वीकृति दी गई थी। जिसके लिए खुली निविदा से संवेदक को निर्माण कार्य का कार्यादेश दिया गया था।

इसमें 500 मीटर आबादी वाले क्षेत्र में पीसीसी ढलाई का प्रावधान किया गया था। शेष 1285 मीटर में काली करण का प्रावधान सुनिश्चित था। इसके लिए पांच वर्षों का अनुक्षरण की जिम्मेवारी भी संवेदन को दी गई थी।

यह भी पढ़ें:  BREAKING NEWS: Darbhanga में अंतरराज्यीय चोर गिरोह का भंडाफोड़, 4 लाख 25 हजार रुपये नकद, सोने जैसा दिखने वाला बूंदा, और पांच मोबाइल फोन बरामद

सड़क का निर्माण कार्य तो जैसे तैसे निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरा कर ली गई, लेकिन निर्माण के 2 वर्षों बाद आज तक उक्त सड़क में न तो सड़क किनारे फ्लैंक में मिट्टी का कार्य किया गया और ना ही खरंजाकरण की गई।

फलस्वरूप सड़क किनारे से छत बिक्षत होती जा रही है। वैसे तो सड़क निर्माण कार्य में अनुक्षरण मद में साल में दो बार घास एवं झाड़ी की कटाई, नालियों का पुनः स्थापन, सोल्डर का अनुक्षरण, पाट हॉल की मरम्मत, फ्लैंक सोलिंग, नाली का अनुक्षरण एवं क्रॉस ड्रेनेज का अनुक्षरण शामिल था।

लेकिन, वर्ष में दो बार मरम्मत की बात तो दूर की रही सड़क निर्माण के समय भी फ्लैंक का निर्माण नहीं किया गया। और सड़क में गड्ढे भरने की बात तो दूर की रही।

यह भी पढ़ें:  DELHI PUBLIC SCHOOL Kusheshwar Asthan में उच्च स्तरीय Science Lab and Computer Room का Shree Ganesh

अनुक्षरण के नाम पर मात्र दो स्थानों पर लगाए गए साइन बोर्ड को वर्ष में एक बार लीपापोती कर नए ढंग से लिखावट कर दी जाती है। और, अनुक्षरण राशि भुगतान की मार्ग प्रशस्त हो जाती है।

दूसरी ओर सड़क के अनुक्षरण के नाम पर जगह-जगह जानलेवा गड्ढे एवं धोबी तालाब के समीप अस्तित्व विहीन होता सड़क स्थानीय लोगों के साथ साथ विभागीय पदाधिकारी एवं राजनीतिक दल का मुंह चिढ़ा रही है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga के Kamtoul पंप सेट की सुरक्षा के लिए सोते समय कुलदीप की हत्या, खून ही खून, सनसनी

पिछले दिनों कई बार चार पहिया वाहन दुर्घटनाग्रस्त होते-होते बची। लेकिन ग्रामीण कार्य विभाग के एक भी अभियंता निर्माण कार्य से लेकर अभी तक उक्त सड़क को झांकने के लिए नहीं पहुंच पाए हैं।

इस संबंध में पूछने पर कार्यपालक अभियंता प्रताप पासवान बताते हैं कि मैं तो कुछ दिन पूर्व बेनीपुर ग्रामीण कार्य विभाग का अतिरिक्त प्रभार लिया है। अभी तक सभी सड़क की पहचान भी नहीं हो पाई है। जल्द ही इस सड़क का स्थल निरीक्षण कर नियमानूकुल कार्रवाई की जाएगी।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें