मुख्य बातें : सशस्त्र सीमा बल की अपर महानिदेशक, श्रीमती बी. राधिका बिहार के दो दिवसीय दौरे पटना पहुंची, अपर महानिदेशक बी. राधिका ने नक्सल प्रभावित वाहिनी गया का किया दौरा, अपर महानिदेशक ने सीमा सुरक्षा के परिदृश्य में भारत-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा की बेहतर नियंत्रण एवं प्रबंधन करने के मुद्दे पर आधिकारियों को दिया आवश्यक दिशा निर्देश
पटना, देशज टाइम्स। सशस्त्र सीमा बल की अपर महानिदेशक बी.राधिका,भापुसे, (Sashastra Seema Bal’s Additional Director General B.Radhika) दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को सीमांत मुख्यालय, सशस्त्र सीमा बल, पटना तथा इसके अंतर्गत आने वाली नक्सल प्रभावित बटालियन के भ्रमण के क्रम में पटना पहुंची।
अपने प्रथम दिवसीय दौरे पर अपर महानिदेशक बी. राधिका (Sashastra Seema Bal’s Additional Director General B.Radhika) ने नक्सल प्रभावित वाहिनी गया का दौरा किया। पटना पहुंचने पर सबसे पहले अपर महानिदेशक बी.राधिका संदीक्षा सदस्यों से मुलाकात की।
मौक़े पर पंकज कुमार दाराद, भापुसे महानिरीक्षक, सीमांत पटना की ओर से सीमांत पटना के अधीन सभी बटालियनों में हो रहे कार्यों एवं दायित्वों के बारे में पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन की ओर से विस्तृत जानकारी दी गयी।
इसी संदर्भ में, अपर महानिदेशक ने सीमांत मुख्यालय पटना के अंतर्गत लगने वाली भारत-नेपाल सीमा के लोगों में सेवा, सुरक्षा और बंधुत्व की भावना पैदा करने, सीमा सुरक्षा के परिदृश्य में भारत-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा की बेहतर नियंत्रण एवं प्रबंधन करने के मुद्दे पर सीमांत मुख्यालय के सभी आधिकारियो के साथ विचार विमर्श किया।
वहीं, बेहतर सीमा प्रबंधन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया। साथ ही अपर महानिदेशक ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भ्रमण की साथ ही साथ बटालियनों की ओर से किए गए कार्यों की प्रशंसा की तथा उन्हें भविष्य में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए निर्देश दिया ताकि नक्सलवाद पर काबू पाया जा सके।
अपर महानिदेशक ने नशा मुक्त भारत अभियान एवं केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को सीमावर्ती गांवों तक पहुंचाने का दिशा निर्देश दी।
मिट्टी से जुड़े खेलो जैसे कबड्डी कुश्ती, खोखो आदि जवानों को खेलने पर जोर दिया।
इस अवसर पर पंकज कुमार दाराद, भापुसे, महानिरीक्षक एसएसबी सीमांत पटना, एच. जितेन सिंह, कमांडेंट, अशोक सजवान, कमांडेंट, एवं सुवर्णा सजवान, कमांडेंट, सीमांत मुख्यालय व 40वीं वाहिनी के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।