back to top
17 अगस्त, 2024
spot_img

केंद्रीय मंत्री के घर में भीड़ ने लगा दी आग, पेट्रोल बम से किया हमला

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

मणिपुर में हिंसा की ताजा घटना में कल रात केंद्रीय मंत्री आरके रंजन सिंह के घर पर भीड़ ने हमला कर दिया और आग लगा दी। बताया जा रहा है कि मणिपुर में एक बार फिर हिंसा तेजी से भड़क गई है।

ताजा घटना इंफाल के कोंगबा की है, जहां केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री आरके रंजन सिंह के घर में कुछ लोगों ने आग लगा दी। अधिकारियों ने कहा कि केंद्रीय मंत्री घटना के समय घर पर नहीं थे। उसी दौरान केंद्रीय मंत्री के घर में भीड़ ने आग लगा दी। वहीं, पेट्रोल बम से हमला किया गया।

मणिपुर सरकार की ओर इस घटना की जानकारी दी गई है। सुरक्षाकर्मियों और प्रदर्शनाकारियों के बीच हिंसा के दौरान प्रदर्शनकारियों ने दो घरों में आग लगा दी। पिछले दो दिनों में प्रदेश में हिंसा फिर से काफी बढ़ गई है। गोलीबारी में लोगों की मौत हो गई है जबकि 10 लोग घायल हुए हैं।

अधिकारियों ने कहा कि केंद्रीय मंत्री आरके रंजन सिंह घटना के समय घर पर नहीं थे।इससे पहले पिछले महीने भी केंद्रीय विदेश और शिक्षा राज्यमंत्री आरके रंजन सिंह के कोन्ग्बा नन्देईबाम लेइकाई गांव स्थित घर पर हमले की कोशिश की गई थी।

हालांकि पुलिस मौके पर पहुंच गई थी, जिससे बड़ा हादसा टल गया। उस समय भी हमले के वक्त मंत्री अपने घर में मौजूद नहीं थे।

मुख्मयंत्री एन बीरेन सिंह ने कहा कि सरकार हर स्तर पर लोगों के साथ बातचीत कर रही है, जो भी लोग हिंसा में शामिल हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी प्रतिबद्धता के अनुसार हम सबसे संपर्क कर रहे हैं, हर स्तर पर बातचीत कर रहे हैं।

मुझे भरोसा है कि प्रदेश के लोगों की मदद से हम जल्द से जल्द एक बार फिर से शांति बहाल करेंगे। यह कहना आसान नहीं होगा कि स्थिति जल्द ही सामान्य होगी, लेकिन हिंसा की घटनाएं कम हो रही हैं।

जानकारी के अनुसार, मणिपुर में मैतेई समुदाय को ST का दर्जा दिए जाने के खिलाफ मई के पहले हफ्ते से हिंसा की शुरुआत हुई थी।दो दिन पहले ही बुधवार को इंफाल पश्चिम जिले के लाम्फेल इलाके में बुधवार रात अज्ञात लोगों ने मणिपुर की महिला मंत्री नेमचा किपजेन के आधिकारिक आवास में आग लगा दी थी।

हीं, मणिपुर के खमेनलोक इलाके के एक गांव में संदिग्ध बदमाशों के हमले में नौ लोगों की मौत हो गई और 10 घायल हो गए। कुकी समुदाय की नेता किपजेन के आवास में जब आग लगाई गई, तब उसमें कोई नहीं था। दमकलकर्मियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया।

इससे पहले, मंगलवार देर रात करीब एक बजे हथियारबंद बदमाशों ने इंफाल पूर्वी जिले और कांगपोकी जिले की सीमा से लगे खमेनलोक क्षेत्र के कुकी गांव को घेरकर हमला शुरू कर दिया।

इसके बाद हुई गोलीबारी में दोनों पक्षों के लोग हताहत हो गए। यह क्षेत्र मेइती-बहुल इंफाल पूर्वी जिले और आदिवासी बहुल कांगपोकपी जिले की सीमाओं के पास स्थित है।

जरूर पढ़ें

Darbhanga में मिस्ट्री डेथ, खंगाले CCTV, परिजनों से पूछताछ… राजन पासवान की मौत पर Darbhanga Police की बड़ी कार्रवाई

दरभंगा | जिले के केवटी प्रखंड के नया गांव में राजन कुमार पासवान की...

“…प्रतिभाओं से समृद्ध है Darbhanga की धरती”, पंच और किक से चमका मिथिला, Karate Association Of Darbhanga से मिला गौरव का ‘ ताज ‘

दरभंगा | कराटे एसोसिएशन ऑफ दरभंगा (Karate Association Of Darbhanga) ने रविवार को अपनी...

Bihar में Triple Murder! 2 युवकों के चेहरे पर गोलियां दागी, तीसरे की घर में हत्या

चेहरे छलनी, खून से सनी रात, अपराधियों का तांडव। दहशत, हड़कंप, गोलियों की गूंज।...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें