सुपौल से बड़ी खबर है जहां पिपरा थाना क्षेत्र के दिनापट्टी में बाइक सवार दो अपराधियों ने शनिवार की रात दो युवकों दीनापट्टी वार्ड नंबर 13 निवासी मो नूरुल्ला (42) और वार्ड नंबर 19 निवासी सिकंदर दास (41) की गोली मारकर हत्या कर दी।
जानकारी के अनुसार,सुपौल के दीनापट्टी इलाके में गोलियों की तड़तड़ाहट के बाद हड़कंप मच गया। लोगों ने देखा कि बाइक सवार बदमाशों ने दो लोगों की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी है। घटना शनिवार देर रात की है।
बदमाशों ने 7 राउंड गोलियां चलाईं। पुलिस जांच कर रही है। दोनों की ऑन द स्पॉट मौत हो गई लेकिन स्थानीय लोग दोनों को लेकर तत्काल अस्पताल पहुंचे। मगर, इलाज के दौरान दोनों की मौत की पुष्टि हुई।
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के पिपरा थान क्षेत्र की है। दीनापट्टी गांव निवासी शिक्षक मो. नूरूल्ला अपने दोस्त सिकंदर दास के साथ रात में खाना खाने के बाद गांव के पान की दुकान पर पान खाने जा रहे थे।
इस बीच एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधियों ने दोनों को गोली मार दी। फायरिंग करते हुए फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने दोनों को जख्मी हालत में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
बताया जा रहा है कि बाइक पर सवार अपराधियों ने दीनापट्टी वार्ड नंबर 19 मे दोनों युवकों को गोली मार दिया और घटना के बाद अपराधी वहां से एनएच 327 ई के रास्ते हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गये। इस दौरान अपराधियों ने लगभग सात फायर किया। घटना के बाद एक तरफ जहां दहशत का आलम है वहीं परिजन में कोहराम मच गया है।
स्थानीय लोगों ने युवकों को सीएचसी लाया जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया है। बताया जा रहा है मृतक मो नुरुल्ला शिक्षक थे जिसे तीन गोली लगी है। वहीं एक अन्य युवक सिकंदर दास गांव में ही दुकान करता था। दोनों युवकों की मौत के बाद गांव में सन्नाटा फैल गया है। मौके पर पुलिस पहुंचकर जांच में जुट गई है।
घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ कुमार इंद्रप्रकाश घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जायजा लिया। उन्होंने बताया कि पुलिस अपने स्तर से जांच कर रही हैं।बहुत जल्द इस कांड का उद्भेदन हो जायेगा। और, इस घटना में संलिप्त जो भी हो उसे बक्शा नहीं जायेगा।