समस्तीपुर से एक बड़ी खबर है जहां नीट में खराब प्रदर्शन के बाद एक युवक 21 वर्षीय रोशन ने खुदकुशी कर ली है। वह कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था लेकिन लगातार दूसरे प्रयास में भी असफल होने पर उसने खुदकुशी कर ली है।
जानकारी के अनुसार, रोशन दिल्ली में अपने चाचा के घर गया था और गुरुवार सुबह कोटा लौटा था, जिसके बाद उसने अपनी मां से बात की। उन्होंने बताया कि दिन में जब रोशन के माता-पिता ने उसे फोन किया, तो उसने फोन नहीं उठाया।
कोटा स्थित किराए के कमरे में पंखे से लगाए गए फंदे से वह लटका मिला। उसके भाई सुमन ने बताया कि वह भी कोटा में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है, लेकिन वह रोशन से अलग रहता था। जब वह फोन नहीं उठाया तो उसको देखने गए तो उसकी लाश पंखे से लटकी मिली।
क्षेत्राधिकारी पुलिस उपाधीक्षक हर्षराज सिंह ने बताया कि रोशन और उसका भाई सुमन प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे थे और महावीर नगर थाना क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर रहते थे।
जब सुमन पीजी पहुंचा, तो उसने उसके भाई को इमारत की तीसरी मंजिल पर स्थित कमरे में पंखे से बंधे फंदे से लटका पाया।
उन्होंने बताया कि रोशन को फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सिंह के मुताबिक, रोशन पिछले दो साल से कोटा में नीट-यूजी की तैयारी कर रहा था और इस सत्र में अपने दूसरे प्रयास में उसने 720 में से 400 अंक हासिल किए थे।