back to top
2 नवम्बर, 2024
spot_img

Bihar Weather Forecast: दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर में बादलों के उमड़ घुमड़ कर बरसने का इंतजार खत्म…आ रही है बारिश…मौसम का खुमार जाएगा, इश्क का बुखार चढ़ेगा…रिमझिम रिमझिम, रूमझुम रूमझुम

spot_img
spot_img
spot_img

बिहार में मौसम की राह दो तरफ है। एक तरफ आग है तो दूसरी तरफ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इससे लोगों में कहीं खुशी कहीं गम है।

दक्षिण पश्चिम मॉनसून की दस्तक के बाद भी भीषण गर्मी और लू की स्थिति बनी हुई है।  उत्तर-पूर्व बिहार के कुछ जिलों को छोड़कर बिहार के सभी जिलों में पिछले कई दिनों से बेतहाशा गर्मी जारी है।

वहीं,बदले मौसम ने अपना बदला अलग अलग तरीकें से लेना शुरू कर दिया है। मौसम का प्रभाव कैसा रहेगा। कहां कहां होगी बारिश कहां पड़ेगी गर्मी इसका पूरा विश्लेषण करेंगे साथ ही यह भी बताएंगें कि दरभंगा, मधुबनी के लिए क्या है खुशखबरी

फिलहाल, मौसम अपना प्रभाव 27 जिलों में राहत भरी नजरों से फैल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को बिहार के 27 जिलों में बारिश हो सकती है।

इसमें किशनगंज में भारी बारिश के आसार हैं। इससे गर्मी से राहत मिलती दिख रही है। पटना में रविवार को हुई बारिश ने यहां लोगों को राहत दी है। हालांकि 20 जून से गया, पटना समेत अन्य शहरों में धूल भरी आंधी चलने के आसार हैं।

पिछले तीन दिनों से दक्षिण बिहार के सभी जिलों और उत्तर बिहार के कई जिले में अति तीव्र भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं। खासकर दक्षिण बिहार के अधिसंख्य जिलों के लोग लू से प्रभावित हैं।

मौसम विभाग के अनुसार आज सोमवार को गर्मी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है, लेकिन दक्षिण-पश्चिम इलाके के बक्सर, कैमूर और रोहतास में अत्यधिक भीषण गर्मी का अलर्ट जारी किया गया है।

वहीं, औरंगाबाद, भोजपुर, अरवल एवं दक्षिण-मध्य भाग के गया, जहानाबाद, शेखपुरा और नवादा में आज भी गर्मी से राहत नहीं मिलने की उम्मीद है। इनमें कई जिलों में हीटवेव की चेतावनी दी गई है।

पटना समेत बेगूसराय, खगड़िया, नालंदा समेत उत्तर बिहार के सभी 19 जिलों में तापमान में हल्की गिरावट और इन जिलों के कुछ-कुछ स्थानों पर हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा का पूर्वानुमान है। किशनगंज जिले के अधिसंख्य स्थानों पर भारी वर्षा का पूर्वानुमान है।

पहले जानिए कहां कहां होगी बारिश जिसको लेकर मौसम विभाग का अलर्ट आया है। इसमें,सुपौल,अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया,सीतामढ़ी,मधुबनी,मुजफ्फरपुर,
दरभंगा, वैशाली, शिवहर,समस्तीपुर,पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय,जहानाबाद,भागलपुर,बांका,जमुई,मुंगेर,खगड़िया शामिल है।

वहीं मंगलवार 20 जून से लगातार राज्य के सभी जिलों में वर्षा का पूर्वानुमान है। इसके साथ अगले दो-तीन दिनों के बाद प्रदेश के सभी जिलों के तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखी जा सकती है।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -