back to top
1 नवम्बर, 2024
spot_img

Darbhanga के घनश्यामपुर में डिक्की से 1 लाख कैश लेकर अपराधी फरार, बैंक से निकालकर घर जा रहे थे शिक्षक, रास्ते में वारदात

spot_img
spot_img
spot_img

घनश्यामपुर, देशज टाइम्स। थाना क्षेत्र के पाली बाजार में मंगलवार की दोपहर गलमा गांव निवासी सेवानिवृत शिक्षक चंद्रकांत मिश्रा की बाइक की डिक्की को तोड़कर अपराधियों ने एक लाख कैश निकालकर फरार हो गया। अब पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुटी है। आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, अपराधियों ने वारदात को उस दौरान अंजाम दिया जब शिक्षक चंद्रकांत मिश्र स्थानीय एसबीआई शाखा से एक लाख कैश लेकर बाइक से घर लौट रहे थे।

घर लौटने के दौरान शिक्षक मिश्र ने कुछ दवा खरीदने के लिए पाली बाजार के अरूण कुमार साहू की दवा दुकान पर रूके। इस दौरान पूरा एक लाख कैश जो एक बैग में भरा था बाइक की डिब्बी में रखी थी।

इधर, शिक्षक श्री मिश्र दवा खरीद रहे थे उसी दौरान बाइक पर सवार दो अपराधी वहां पहुंचे। दोनों अपराधी हेलमेट में थे। एक अपराधी बाइक स्टार्ट कर खड़ा था वहीं दूसरा  बाइक से उतरकर डिक्की खोलकर एक लाख से भरे बैग निकाल लिया।

जब तक आसपास के लोग और स्वंय शिक्षक इस बात को समझते तब तक दोनों अपराधी बाइक पर बैठकर फरार हो चुका था।

हालांकि, यह सारा घटनाक्रम बगल की दुकान में लगी सीसीटीवी फुटेज में कैद है। दूसरे अपराधी का चेहरा खुला दिखाई दे रहा है।

इस संबंध में पीड़ित शिक्षक ने थाना में आवेदन देकर मामले के उद्भेदन की गुहार लगाई है। इस बावत पूछने पर थाना अध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि दो अपराधी के खिलाफ आवेदन दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -