सोशल साइट्स ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम के जरिए हिंदू देवी-देवताओं के नाम से पेज बना गंदी-गंदी गालियां पोस्ट करने वाले शख्स रोहतास के करगहर निवासी हबीब राईन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
[the_ad id=”21939″]
21 वर्षीय हबीब राइन करगहर बाजार में मुर्गा दुकान में काम करता था। इस दौरान उसने टि्वटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर अपने पोस्ट के माध्यम से आपत्तिजनक बातें लिखा करता था। खासकर हिंदू देवी-देवताओं को टारगेट कर उसने कई पोस्ट डाले हैं।
[the_ad id=”21939″]
इंस्टाग्राम, ट्विटर और फेसबुक पर लगातार हिंदुओं को टारगेट करने वाला पोस्ट डालकर हबीब राईन हिंदू देवी-देवताओं को गंदी-गंदी गालियां लिखता था। इतना ही नहीं हिंदू देवी-देवताओं के नाम पर आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए कई पेज भी चलाता था।
[the_ad id=”21939″]
पुलिस ने हबीब के मोबाइल को जब्त कर लिया है। इससे तमाम जानकारी ईकट्ठा की जा रही है। हबीब राइन पर एफआईआर की जा रही है। इसके बाद कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी।
[the_ad id=”21939″]
लोगों ने हबीब राइन के पोस्ट को रोहतास पुलिस को टैग करते हुए इस पर कार्रवाई की मांग कर दी। फिर क्या था हरकत में आई रोहतास पुलिस ने उसे करगहर थाना इलाके से धर दबोचा।
[the_ad id=”21939″]
रोहतास एसपी ने विनीत कुमार ने मीडिया को इस बात की जानकारी दी। कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न करने की कोशिश की जा रही थी। इसकी जानकारी मिलते ही कार्रवाई की गई। हबीब राइन को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
[the_ad id=”21939″]







