दरभंगा के बहेड़ी थाना क्षेत्र में बड़ी वारदात हुई है। चार लोगों को गोली मारी गई है।दिनदहाड़े चार लोगों को गोली मारी गई है। चार में से दो की मौके पर ही मौत हो गई है। दो गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बहेड़ी थाना क्षेत्र के निमैठी चौक के पास यह वारदात हुई है। मौके पर एसएसपी अवकाश कुमार पहुंच चुके हैं। उन्होंने कमान संभाल ली है। सबसे पहले पढ़िए एसएसपी अवकाश कुमार ने ने दो लोगों की मौत होने की पुष्टि करते क्या कहा है….
एसएसपी अवकाश कुमार ने कहा कि, बहेड़ी निमेठी चौक पर गोलीबारी हुई है, दो लोगों की बॉडी मिली है। दो जख्मी हैं। सभी जख्मियों को अस्पताल भेजा गया है।
एसएसपी अवकाश कुमार ने कहा कि,घटनास्थल और जब्त गाड़ी की जांच के लिए एसएफएल की टीम बुलाई गई है। अभी कुछ कह पाना मुश्किल है।
दस बारह खोखे मिले हैं। फायरिंग यहां से कुछ दूर हटकर हुई है। एसएसपी अवकाश कुमार ने कहा कि,वहां भी एसएफएल की टीम जाएगी। हर बिंदुओं पर जांच की जा रही है। जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी।
वहीं ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, यहां के हरहच्चा आरा मिल के निकट तीन मोटरसाइकिल पर सवार छह अपराधियों ने एक टाटा सफारी पर लगातार बीस से पचीस राउंड फायरिंग की है। इस गोलीबारी में दो लोगों की मौत घटना स्थल पर ही हो गई है।
वहीं, बॉडीगार्ड की हालत गंभीर है। वहीं, चालक के जांघ में गोली लगी है। उक्त गाड़ी पर सवार सभी को गोली लगी है।
बताया जा रहा है कि उक्त सफारी पर ओझोल गांव के अनिल सिंह एवं उसका भतीजा मनीष सिंह एक बॉडीगार्ड समेत चालक गाड़ी चला रहा था।
गाड़ी पर सवार चारों लोंगों को गोली लगी है। स्थानीय सूत्र बताते है कि ओझोल गांव निवासी अनिल सिंह एवं उसका भतीजा मनीष सिंह की मौत गोली लगने से घटना स्थल पर ही हो गई है।
वहीं, बॉडीगार्ड को गोली लगी है जिसकी सांसें थम थम कर चल रही है। वहीं, चालक के पैर में गोली है। सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष खुद घटना स्थल पर पहुंचकर लाश एवं जख्मी को कब्जे में लेकर सभी को डीएमसीएच भेज दिया है।
अपराधियों को पकड़ने के लिये कई जगहों पर वाहन चेकिंग शुरू कर दी गई है। वहीं सड़क किनारे लगे सीसीटीवी की खोज पुलिस कर रही है।
एफएसएल की टीम को भी सूचित किया गया है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
पुलिस का कहना है कि अनिल सिंह नगर निगम का कर्मचारी था एवं भू माफिया भी है। पुलिस का कहना है इसके विरुद्ध कई आपराधिक मुकदमे भी दर्ज हैं। इस हत्याकांड के पीछे के आपसी वर्चस्व बताया जा रहा है।