back to top
24 नवम्बर, 2024
spot_img

दिन-दहाड़ बीच दोपहर ICICI Bank में घुसे अपराधियों ने लूटे 18.71 लाख, फायरिंग करते भागे

spot_img
spot_img
spot_img

पूर्वी चंपारण से बड़ी खबर है जहां आइसीआइसी बैंक में तांडव मचाते हुए अपराधियों ने करीब उन्नीस लाख लूटकर फरार हो गए हैं। मामला, जिले के डुमरिया घाट थाना क्षेत्र का है जहां सरोत्तर गांव स्थिति आईसीआईसीआई बैंक में अपराधियों ने बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया है।

जानकारी के अनुसार, गुरुवार को बिहार में लूट की कई घटनाएं हुई हैं। इसमें शिवहर के बैंक आफ बड़ौदा में करीब 27 लाख रुपए लूट की घटना दिनदहाड़े अंजाम देने के बाद

आज ही डुमरियाघाट धाना क्षेत्र स्थित सरोतर गांव स्थित आईसीआईसीआई बैंक को भी चार हथियारबंद अपराधियों ने अपना निशाना बनाते हुए 18 लाख 71 हजार रुपए लूट की घटना को अंजाम दिया और फायरिंग करते हुए फरार हो गए।

जानकारी के अनुसार, जहां दो अपाची बाइक पर सवार चार संख्या में पहुंचे अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है। वारदात दोपहर करीब 2:30 बजे की है।

बताया जाता है कि अपराधी बैंक में पहुंचे और हथियार के बल बैंक कर्मियों को बंधक बनाते हुए कैशबॉक्स से 18 लाख सतर हजार रुपए लेकर चलते बने।

वहीं, बैंक में कैश जमा करने आए डीजी राजा हाईवे सर्विसेज पेट्रोल पंप के दो कर्मियों से 9 लाख रुपए उस समय लूट लिए जब पंप कर्मी कैश को खोल बैंक काउंटर पर ब्रांच मैनेजर को सुपुर्द करने जा रहे थे।

अपराधियों ने भागने के क्रम में कई राउंड फायरिंग भी की है। मौके पर पहुंची पुलिस (Police) ने घटनास्थल से खोखा बरामद किया है।

बैंक (Bank) लूट की खबर मिलते ही आस पास के लोगों की भारी भीड़ जुट गई। घटना की सूचना मिलते ही मोतिहारी एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा के साथ पुलिस (Police) की स्पेशल टीम घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की।

अपराधियों ने भागने के क्रम में कई राउंड फायरिंग भी की है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से खोखा बरामद किया है।बैंक लूट की खबर मिलते ही आस पास के लोगों की भारी भीड़ जुट गई।

घटना की सूचना मिलते ही मोतिहारी एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा के साथ पुलिस की स्पेशल टीम घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की।

एसपी ने कहा कि घटना के उद्भेदन के लिए एसआईटी गठित कर दी गई।बहुत जल्द ही अपराधियों को पकड़ घटना का उद्भेदन कर लिया जायेगा। स्थानीय लोगो ने बताया कि पास पड़ोस के लोगों का कहना था लुटेरे काफी इत्मीनान से घटना को अंजाम दिया है।

लेकिन लूट के बाद हवाई फायरिग करते फरार हो गये।फिलहाल पुलिस अपराधियों की पहचान के लिए वाहन जांच और संदेहास्पद जगहों पर छापेमारी कर रही है।

वहीं, बैंक और पास पड़ोस में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है इसके साथ ही सदर एसडीपीओ एएसपी श्रीराज के नेतृत्व में पुलिस लगातार छापामारी कर रही है।

घटना के बाद जहां स्थानीय लोगो मे दहशत का माहौल है। वहीं सूचना पर मोतिहारी एसपी कांतेश कुमार मिश्रा, चकिया डीएसपी व सहायक पुलिस अधीक्षक श्रीराज भी पहुंच कर मामले की जांच में जुटे है।

एसपी कांतेश कुमार स्वंय इस मामले की जांच कर रहे हैं और सीसीटीवी फूटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल पुलिस की टीम अलग-अलग जगहो पर छापेमारी और नाकेबंदी कर अपराधियों की खोज में जुट गई है।

वहीं पुलिस टेक्निकल सेल के लिए अधिकारी भी बैंक परिसर में पहुंच कर जांच में जुट गए हैं। इस संबंध में एसपी ने बताया कि घटना दोपहर करीब ढ़ाई बजे की है।

जहां चार हथियार बंद अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। अपराधी चार की संख्या में थे और बैंक कर्मियों ने बताया है कि करीब 18 लाख 71 हजार रुपये की लूट हुई है।

हमारी टेक्निकल व स्पेशल टीम यहां पहुंच गई है। पुलिस हरेक एंगल से मामले की जांच कर रही है। अपराधी करीब दस से पंद्रह मिनट तक बैंक के अंदर थे। वहीं इस लूट में कुछ ग्राहकों के भी पैसे लूटने की बात सामने आ रही है, जिसकी जांच की जा रही है।

एसएसपी श्रीराज इस कांड के उदभेदन का नेतृत्व कर रहे हैं। बहुत जल्द इस मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -