दरभंगा, देशज टाइम्स। दरभंगा शहरी विद्युत विभाग इन दिनों अवैध बिजली कनेक्शन लेकर बिजली जलाने वालों के पीछे पड़ी है।
विभाग की टीम लगातार अवैध बिजली जलाने वालों की खोज में जुटी है। लगातार अवैध विद्युत उपभोक्ताओं को टारगेट कर रही है।
इसी सिलसिले में जानकारी के अनुसार, आज विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल लहेरियासराय के रामनगर प्रशाखा में चार लोगों को दबोचा है। ये चारों घरेलू कनेक्शन लेकर नाजायज रूप से विद्युत को अपने दुकान में बिजली का उपयोग करते हुए पाए गए।
जानकारी के अनुसार, कनीय विद्युत अभियंता रामनगर सागर कुमार झा तथा कनीय विद्युत अभियंता एसटीएफ उदय कुमार गुप्ता के द्वारा रामनगर प्रशाखा के विभिन्न इलाकों में सघन छापेमारी की गई।
जांच के दौरान अपने घरेलू विद्युत संबंध से दुकान में बिजली का उपयोग करने के कारण डरहार निवासी बैद्यनाथ बेलदार पर 7,393 रूपये, कबिलपुर निवासी मधुकांत झा की पत्नी
सुशीला देवी पर 6,818 रूपये, बहादुरपुर निवासी श्याम नारायण चौधरी पर 6,332 रूपये एवं बहादुरपुर के हीं निवासी मनोज प्रकाश ठाकुर के ऊपर 4609 रूपये का जुर्माना सागर कुमार झा की ओर से लगाया गया।
छापेमारी के समय लाइनमैन सुरेश कुमार यादव एवं संतोष कुमार, मुकेश कुमार चौधरी, महेश कुमार साह शामिल थे।