back to top
25 नवम्बर, 2024
spot_img

नेपाल में अब 5000 से ज्यादा कैश लेकर जाने पर लगी पाबंदी, भरना होगा फार्म

spot_img
spot_img
spot_img

कहा जाता है कि भारत और नेपाल के बीच रोटी-बेटी का रिश्ता है। भारत और नेपाल के नागरिक कमाने खाने के लिहाज से एक दूसरे के देशों में आते-जाते रहते हैं। वहीं, दोनों ही देशों में लोगों की रिश्तेदारियां भी हैं।

मगर, अब जो जानकारी रह रहकर आ रही है उसमें भारत से नेपाल की सीमा में प्रवेश करने के लिए वाहन मालिकों को पहले के मुकाबले जहां अधिक जेब ढीली करनी होगी, यह खबर पहले आ चुकी है। इसका मकसद नेपाल सरकार का यह था कि राजस्व में बढ़ोतरी किया जाए। वहीं, बढ़ी दरों से सीमावर्ती इलाकों के लोगों की चिंताएं बढ़ गई।

वहीं, इसके बाद यह जानकारी आई कि नेपाल में पांच हजार से ज्यादा कैश लेकर जाने पर कस्टम को ब्योरा देना पड़ेगा। ऐसा, मनी लॉड्रिंग रोकने के लिए नियम बनाया गया। कहा गया कि नेपाल जाते और वहां से आते वक्त पास में रखे कैश का विवरण देना होगा।

अगर पांच हजार रुपये से अधिक कैश हुआ तो नेपाल में प्रवेश के दौरान सरहद पर ही नेपाली कस्टम कार्यालय में एक फार्म भरना होगा। जी हां, ताजा मामला यह है कि बिहारवासियों को नेपाल में प्रवेश करने पर 5000 से ज्यादा राशि रहने पर फार्म भरना होगा।

नेपाल जाने वाले विदेशी नागरिक को अब नेपाल की सीमा में प्रवेश करते समय 5000 रुपया या उससे ज्यादा नकद या बियरर बिल ऑफ एक्सचेंज (चेक) साथ में रहने पर उन्हें इसकी सूचना नेपाल कस्टम को देनी होगी। इसकी सूचना वीरगंज कस्टम (भंसार) कार्यालय की ओर से सार्वजनिक की गई है।

गुरूवार वीरगंज कस्टम (भंसार) के सूचना अधिकारी रामचंद्र शर्मा ढकाल ने बताया कि इस नियम का अनुपालन जरूरी है। इसके लिए कस्टम पर काउंटर बनाया गया है। जहां, फार्म उपलब्ध है, जिसे भर कर इसके साथ ही अपना पहचान स्पष्ट करने वाला परिचय पत्र भी संलग्न करना आवश्यक है।

ऐसे में, प्रत्येक विदेशी नागरिक को अब 5000 से ज्यादा राशि रखकर नेपाल में प्रवेश करने के पूर्व अनुसूची 17 के तहत एक घोषणा पत्र भरना अनिवार्य होगा। नेपाली कस्टम का यह आदेश भारतीय मुद्रा समेत सभी विदेशी मुद्रा, डॉलर और यूरो समेत चेक पर लागू किया गया है।

जानकारी के अनुसार, यदि कोई भी इस नियम के तहत विदेशी मुद्रा की घोषणा किए बगैर नेपाल प्रवेश करते अथवा नेपाल से बाहर जाते पकड़ा जायेगा, तो उस पर नेपाली कानून के तहत कार्रवाई की जायेगी।

 

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -