आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times. Com…
आपका चहेता संपूर्ण, सुंदर, शानदार Deshaj Times.Com…जो इस 20 जुलाई 2023 को हो जाएगा पूरे 5 साल का, आप बनें भागीदार DeshajTimes.Com के 5 साल…पढ़िए जाग जाइए DeshajTimes.Com…
बिहार के मद्य निषेध विभाग से जुड़ी बड़ी खबर है। विभाग में बड़े पैमाने पर पदाधिकारियों का तबादला किया गया है। सभी मद्यनिषेध पदाधिकारियों को नये जिले में अविलंब योगदान करने का निर्देश दिया गया है। यह भी स्पष्ट किया गया है कि जुलाई का वेतन नये जिलों से ही भुगतान किय जाएगा। पटना के निरीक्षक मद्यनिषेध पद पर तैनात विभूति किशोर का तबादला सीतामढ़ी किया गया है। मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग ने 43 निरीक्षक, 86 अवर निरीक्षक, 4 लिपिक और 6 सहायक अवर निरीक्षक, प्रभारी सहायक अवर निरीक्षक का तबादला किया है।
विभाग के संयुक्त आयुक्त श्रीकृष्ण पासवान की ओर से स्थानांतरण का आदेश जारी कर दिया गया है। सभी मद्यनिषेध पदाधिकारियों को नए जिले में अविलंब योगदान करने का निर्देश दिया गया है। यह भी स्पष्ट किया गया है कि अगले माह जुलाई का वेतन नए जिलों से ही भुगतान किय जाएगा।
जानकारी के अनुसार,मद्यनिषेध एवं उत्पाद विभाग ने 139 पदाधिकारियों का तबादला किया है। बिहार के विभिन्न जिलों में तैनात 43 मद्यनिषेध निरीक्षक, 86 मद्यनिषेध अवर निरीक्षक, छह सहायक अवर निरीक्षक और चार उत्पाद लिपिकों का स्थानांतरण एक से दूसरे जिले में किया है। विभाग के संयुक्त आयुक्त श्रीकृष्ण पासवान की ओर से स्थानांतरण का आदेश जारी कर दिया गया है। सभी को नये जिले में पदस्थापन दिया गया है। अगले महीने से वेतन भी नवपदस्थापन जिले से भुगतान होगा। विभाग की तरफ से पदाधिकारियों की सूची जारी कर दी गई है। पढ़िए लिस्ट
विभूति भूषण कुमार को पटना से सीतामढ़ी, निरंजन कुमार झा को कैमूर से बेगूसराय, शत्रुंजय कुमार को कैमूर से अररिया, धीरेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव रोहतास से मधुबनी, प्रभात विद्यार्थी रोहतास से गया, अरविद प्रसाद गया प्रति.पटना से मोतिहारी, पूर्वी चंपारण भेजा गया है।
मनोज कुमार सिंह औरंगाबाद से रोहतास, पिंकी कुमारी मुजफ्फरपुर से पं.चंपारण, सोनी सरोज पूर्वी चंपारण से मुजफ्फरपुर, रविंद्र कुमार सिंह पूर्वी चंपारण से गोपालगंज, दिलीप राम पं.चंपारण से पटना, राजीव रंजन शिवहर से सारगण, श्री सिद्धार्थ मधुबनी से दरभंगा, विनीत प्रसाद समस्तीपुर से कैमूर, कुलवंत कुमार मुंगेर से पटना, समीर कुमार को खगड़िया से समस्तीपुर भेजा गया है।
बगहा उपकारा के सहायक अधीक्षक अनिल कुमार को हिलसा उपकारा, कटिहार मंडल कारा की सहायक अधीक्षक माधवी प्रिया को पटना सिटी उपकारा और बांका उपकारा के कृष्ण कुमार रजक का स्थानांतरण नवगछिया उपकारा किया गया है।
इसके अलावा 55 उच्च एवं निम्नवर्गीय लिपिक और 86 परिधापकों का भी स्थानांतरण किया गया है। विभाग ने सभी काराधीक्षकों को इन कर्मियों को अविलंब विरमित करने का निर्देश दिया है।
मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग ने बड़े स्तर पर पदाधिकारियों का तबादला किया है। राज्य के विभिन्न जिलों में तैनात 43 मद्यनिषेध निरीक्षक, 86 मद्यनिषेध अवर निरीक्षक, छह सहायक अवर निरीक्षक और चार उत्पाद लिपिकों का स्थानांतरण एक से दूसरे जिले में किया है।