नवादा जिले के रोह प्रखंड क्षेत्र के सिउर पंचायत की मुखिया पूजा कुमारी पदमुक्त हो गई हैं। ऐसा फर्जी जाति प्रमाण पत्र देने के कारण हुआ है। उन्होंने मुखिया चुनाव के दौरान साल 2021 में खुद को दांगी जाति का बताते हुए जाति प्रमाण पत्र बनवाकर चुनाव लड़ी थी।
दिसंबर 2021 में चुनाव परिणाम आया था, जिसमें उनकी जीत हुई थी. इसके बाद प्रतिद्वंदी आरती देवी ने निर्वाचित मुखिया पर आरोप लगाई कि वह गलत जाति प्रमाण पत्र बनाकर चुनाव लड़ी हैं और फिर आरती देवी यह दावा करते हुए राज्य निर्वाचन आयोग में वाद 97/2021 दायर की थीं।
दिसंबर 2021 में चुनाव परिणाम आया था। जिसमें पूजा कुमारी ने जीत हासिल की थी। जिसके बाद प्रतिद्वंदी आरती देवी ने निर्वाचित मुखिया पर आरोप लगाई कि वह गलत जाति प्रमाण पत्र बनाकर चुनाव लड़ी है और फिर आरती देवी यह दावा करते हुए राज्य निर्वाचन आयोग में वाद 97/2021 दायर की थी।
बता दे कि, शिकायतों के आलोक में राज्य निर्वाचन आयोग के अनुरोध पर सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा पुलिस महानिरीक्षक कमजोर वर्ग, अपराध अनुसंधान विभाग को जांच के लिए लिखा गया था। अपराध अनुसंधान विभाग द्वारा जांच में जाति प्रमाण पत्र सही नहीं पाया गया। जिसके बाद मुखिया पर यह कार्रवाई की गई है।
पूरा मामला यह है कि पूजा कुमारी पिता मिथिलेश प्रसाद ग्राम कटैया रोह प्रखंड जिला नवादा के द्वारा साल 2021 में संपन्न पंचायत चुनाव के दौरान फर्जी प्रमाण पत्र दिए गए थे।पूजा के पति एनआरआई हैं। शादी के बाद पूजा भी अपने पति के साथ रह रही थी। वहीं जब पूजा मुखिया निर्वाचित हुई थी तब सोशल मीडिया पर छा गई थी।
एनआरआई बनीं मुखिया शीर्षक की खबर खूब ट्रेंड हुआ था। हालांकि, खबरों में कोई सत्यता नहीं थी। 2021 में मुखिया बनने के करीब छह माह पहले ही उसकी शादी हुई थी।
शिकायतों के आलोक में राज्य निर्वाचन आयोग के अनुरोध पर सामान्य प्रशासन विभाग ने पुलिस महा-निरीक्षक कमजोर वर्ग, अपराध अनुसंधान विभाग को जांच के लिए लिखा गया था। अपराध अनुसंधान विभाग की जांच में जाति प्रमाण पत्र सही नहीं पाया गया। जिसके बाद मुखिया पर यह कार्रवाई की गई है।
इसी साल पूजा की सासू मां भी पटना जिले में मुखिया निर्वाचित हुई थी। फिलहाल, मुखिया पूजा के लिए अच्छी खबर नहीं है। चुनाव आयोग ने प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आदेश दिए हैं। इस कारण धोखाधड़ी के लिए उन्हें मुकदमा का भी सामना करना होगा।
जांच के दौरान कई तथ्य सामने आए हैं। इमामगंज, खीड़ी मोड़, पटना निवासी पूजा के पति संदीप कुमार सिन्हा का बयान था कि वह कोइरी जाति से है, पत्नी दांगी जाति से है। पूजा के परदादा रामू महतो के नाम से 1977 में निर्गत सर्वे खतियान में जाति कोइरी अंकित है।