उत्तम सेन गुप्ता, बिरौल देशज टाइम्स डिजिटल डेस्क। लाखों रुपए की जेबरात एवं नकद चोरी कर फरार चोर को घनश्यामपुर थाना पुलिस के सहयोग से दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई।
यह मामला दिल्ली के बेगमपुर थाना क्षेत्र की है। जहां दरभंगा जिले के घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के आसी गांव निवासी मो. फिरोज उर्फ जहीर ने उत्तर प्रदेश के एक टैक्सी चालक जो दिल्ली में रहता है। उसके घर से लाखों रुपये के जेवरात एवं नकद राशि चोरी कर फरार हो गया था।
इस घटना को लेकर पीड़ित टैक्सी चालक के लिखित आवेदन दिल्ली के बेगमपुर थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया। दिल्ली पुलिस के अधिकारी राहुल ने देशज टाइम्स के पूछने पर बताया कि मो.फिरोज उर्फ जहीर दिल्ली में रहकर चोरी करता है।
इस दौरान उसने उत्तर प्रदेश का रहनेवाला एक टेक्सी ड्राइवर जो बेगमपुर थाना क्षेत्र में घर बना कर रहता है। उसके घर से लाखों का जेवरात व नकद चोरी कर फरार हो गया। सीसीटीवी फुटेज से चोर की खोज शुरू कर दी गई।
तकनीकी सेल की मदद से मो.फिरोज का पता चल पाया। दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने बताया कि घनश्यामपुर पुलिस के एसएचओ अजीत कुमार के सहयोग से फिरोज को गिरफ्तार किया जा सका है। जिसे बिरौल न्यायालय में उपस्थित कराने के बाद अपने साथ दिल्ली ले जा रहा हूं। मौके पर दिल्ली पुलिस के सिपाही बिक्रम मौजूद थे।