जाले, देशज टाइम्स ब्यूरो। झमझम बारिश के बीच बुधवार की अहले सवेरे थानाध्यक्ष यशोदानन्द पाण्डे एवम सहायक दरोगा दिव्यांशु शेखर एवम पुलिसवल के साथ जाले घोघराहा सड़क के मदौली तीन मुहानी महावीर मंदिर के निकट संदिग्ध स्थिति में स्कार्पियो वाहन को रोककर किए गए तलाशी में स्कार्पियो में रखे बीस कार्टन नेपाली सौफिया शराब बरामद की है।
साथ ही स्कॉर्पियो निबंधन संख्या बीआर 1 ए के 9095 को जब्त किया है। स्कार्पियो में लोड बीस कार्टन नेपाली सौफिया शराब लेकर जा रहे सीतामढ़ी जिला के नानपुर थाना क्षेत्र के बोखरा ओपी अंतर्गत बनौल गांव वार्ड नंबर 8 निवासी शोभित साह के पुत्र लालू कुमार को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
थानाध्यक्ष श्री पांडेय ने देशज टाइम्स को बताया कि जब्त नेपाली शौफिया 20 कार्टन शराब की गिनती में 350 एमएल की 600 बोतल में 180 लीटर शराब है। गिरफ्तार लालू कुमार के नाम से स्कार्पियो है।
पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि शराब तस्कर खेसर गांव निवासी शराब तस्कर राम लक्षण साह के पुत्र नागेंद्र साह की ओर से सीतामढ़ी जिला के चोरउत में उक्त स्कार्पियो में गाड़ी में तस्कर सरगना नागेंद्र साह शराब लाद कर गाड़ी के आगे बाइक से चल रहा था।
पुलिस गाड़ी देखकर वह मौके से फरार हो गया। इस शराब तस्कर सरगना नागेंद्र साह के संदर्भ में पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारी मिली है। वह पूर्व में भी शराब तस्करी में जेल जा चुका है। शराब तस्कर गिरोह के सरगना समेत गिरोह के अन्य सदस्यो की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी शुरू कर दी है।