जाले, देशज टाइम्स ब्यूरो। थाना क्षेत्र के दोघरा पंचायत के चंद्रदीपा गांव में भूमि विवाद को लेकर एक दंपत्ति को पीट पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
मारपीट में घायल मो. शमीम की 40 वर्षीय बीबी इशरत खातून को जाले रेफरल अस्पताल भर्ती कराया गया जहां घायल की स्थिति गंभीर देख उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है।
डीएमसीएच में इलाजरत घायल इशरत खातून ने बेंता ओपी के पीएसआई सावन कुमार के समक्ष दिए फर्द बयान में बताई है कि, उसके देयाद मो. शमीम और मो. नईम आदि ने उसके जमीन पर जबरन मकान की नींव दे रहा था।
जब उसने नींव खोदने से मना किया तो गाली-गलौज कर दोघरा के सरपंच नागेंद्र यादव को मेल में लेकर उसके समक्ष सुनसान गाछी में जहां वह भैंस चारा रही थी, उससे जबरन सादे कागज पर अंगूठे का निशान ले लिया।
इस घटना के बाबत जब वह घर आकर चर्चा की तो मो. शमीम एवं मो. नसीम, समीम की बीवी लैला खातून एवं नाशिम की बीवी बबली खातून आदि ने मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। बेंता ओपी की ओर से भेजे गए फर्द बयान के आधार पर जाले थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर लिया है। घटना की जांच जाले पुलिस की ओर से की जा रही है।