back to top
17 अगस्त, 2024
spot_img

Darbhanga के बेनीपुर और बिरौल अनुमंडल के सभी थानाध्यक्षों को मिला टास्क, पर्व, पुराने मामले, भीड़, अपराधियों पर रखें कंट्रोल

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

सतीश झा, बेनीपुर, देशज टाइम्स। अनुमंडल आरक्षी पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में गुरुवार को बेनीपुर एवं बिरौल अनुमंडल क्षेत्र के सभी थानाध्यक्षों की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता बिरौल अनुमंडल आरक्षी पदाधिकारी सह बेनीपुर के प्रभारी डीएसपी मनीष चंद्र चौधरी ने की।

इस दौरान उन्होंने लंबित कांडों की समीक्षा करते हुए पुराने मामलों का जल्द से जल्द निष्पादन करने का निर्देश सभी थानाध्यक्षों को दिया। डीएसपी श्री चौधरी ने इस दौरान सभी थानाध्यक्षों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान माह में मुस्लिम समुदायों का मुहर्रम पर्व एवं हिंदुओं का श्रावणी मेला चल रहा है।

इसमें विभिन्न शिवालयों में भक्तों की भीड़ जुट रही है। इसके मद्देनजर विशेष सतर्कता का निर्देश सभी पुलिस पदाधिकारियों को दिया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुहर्रम पर्व के मद्देनजर सभी अखाड़ों के आयोजकों के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित कर शांतिपूर्ण ढंग से मोहर्रम पर्व मनाने की तैयारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

यह भी पढ़ें:  एक ही दिन 10 हज़ार ध्वजा, 200 साल पुरानी परंपरा! 3 ब्राह्मण व 2 कन्याओं का भोजन-जानिए मकड़मपुर बजरंगबली का क्या है अद्भुत चमत्कार!

साथ ही जरूरत पड़ने पर पंचायत स्तर पर भी शांति समिति का बैठक बुलाने का निर्देश के साथ-साथ संवेदनशील स्थानों का चिन्हित कर विशेष रुप से शांति समिति का बैठक आयोजित करने के लिए निर्देशित किया गया।

वहीं, हर अखाड़े के लोगों को ताजिया का जुलूस का अनुज्ञप्ति लेना अनिवार्य रूप से शामिल किया गया है और बगैर अनुज्ञप्ति का किसी भी परिस्थिति में जुलूस निकालने पर पूर्ण प्रतिबंध जारी रहेगी। डीएसपी श्री चौधरी ने रात्रि को तेज करते हुए वाहन चेकिंग अभियान नियमित रूप से जारी रखने का निर्देश दिया।

इस दौरान उन्होंने शराब कारोबारियों पर नकेल कसने का निर्देश देते हुए ग्रामीण स्तर पर खुफिया तंत्र को मजबूत करने का निर्देश दिया। इससे कि शराब विक्रेताओं और पियक्कड़ों पर स समय कार्रवाई सुनिश्चित किया जा सके।

यह भी पढ़ें:  खिरोई और बागमती लौट आओ फिर से धरा पर– 40 साल, पहली बार, ऐसी 'रुसवाई'- 'रुख' मोड़ लिया कैसा -किसानी छोड़ देंगे 'हम'

इस अवसर पर बहेरा सर्किल निरीक्षक बसंत झा ,बिरौल सर्किल निरीक्षक सुरेश राम ,बहेरा थानाध्यक्ष बीके ब्रजेश, मनीगाछी के रंजीत चौधरी ,बहेड़ी के आशुतोष झा, सकतपुर के किशोर कुणाल, नेहरा के सुमन कुमार, बाजीतपुर के राकेश कुमार, अलीनगर के सरवर आलम, बिरौल के थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश झा ,कुशेश्वरस्थान के अमित कुमार ,घनश्यामपुर के अजीत कुमार, तिलकेश्वर के असगर इमाम एवं जमालपुर के राजनंद कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।

जरूर पढ़ें

खिरोई और बागमती लौट आओ फिर से धरा पर– 40 साल, पहली बार, ऐसी ‘रुसवाई’- ‘रुख’ मोड़ लिया कैसा -किसानी छोड़ देंगे ‘हम’

स्पेशल स्टोरी- आंचल कुमारी। सावन-भादो में सूखी खिरोई नदी! किसान बोले – 40 साल...

बाइक चोरों का आतंक! सुबह पूजा और शाम सब्ज़ी – दोनों वक्त चोर सक्रिय! गौतमाश्रम और ब्रह्मपुर से 2 बाइकें 1 ही दिन गायब

जाले और कमतौल समेत आसपास के क्षेत्रों में बढ़ती वाहन चोरी की घटनाएं एक गंभीर चिंता...

रजा चौक पर क्यों भड़की भीड़? आपत्तिजनक तख्तियां, पिटाई-कार्रवाई का क्या है सच? पढ़िए भरवाड़ा में बवाल!

स्वतंत्रता दिवस पर दरभंगा के सिंहवाड़ा प्रखंड के भरवाड़ा में बवाल! रजा चौक पर...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें