back to top
24 नवम्बर, 2024
spot_img

Darbhanga के कमतौल में शिक्षा ठप, बिना किसी सूचना प्लस टू जेएम उच्च विद्यालय में लटका दिया ताला, इंतजार करते लौटे शिक्षक-छात्र, ताला जड़कर ये कौन कहां चला गया…?

spot_img
spot_img
spot_img
मुख्य बातें : स्थानांतरण के जरिए विद्यालय में योगदान करने पहुंची शिक्षिका बैरंग लौटना पड़ा, पंजीयन ,नामांकन कराने पहुंचे सैकड़ों छात्र विद्यालय प्रबंधन को कोसते बैरंग लौट गए

कमतौल,देशज टाइम्स ब्यूरो। स्थानीय प्लस टू जेएम उच्च विद्यालय कमतौल बिना किसी सूचना के गुरुवार को सारे दिन कार्यालय एवम् कक्षा में ताला लटका रहा। नतीजतन पठन, पाठन, ग्यारहवीं में नामंकन व नौंवी का रजिस्टेशन का काम ठप रहा।

इसके कारण दो सौ से अधिक छात्रों को मायूसी मिली एवं सभी के सभी बिना काम कराए अपने अपने घर लौट गए। इसमे कई नामांकन कराने,दसवीं का टीसी व मार्कसीट लेने व वर्ग नौवीं में रजिस्ट्रेशन कराने वाले छात्र छात्रा शामिल थे।

वहीं, विद्यालय के सभी शिक्षक व शिक्षिका भी बिना हाजरी बनाये व पठन पाठन किये लौट गए। स्थानांतरण के जरिए विद्यालय में योगदान करने पहुची शिक्षिका भी बिना योगदान किये लौट गई।

जानकारी के अनुसार, शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार गुरुवार को बीपीआरओ का विद्यालय का निरीक्षण का दिन निर्धारित था। इसके बावजूद विद्यालय बंद पाया गया। पूछे जाने पर विद्यालय में ड्यूटी करने पहुंचे माध्यमिक शिक्षक सुजीत कुमार,मृणाल किशोर,राम भरोस चौपाल व शिक्षिका वंदना कुमारी ने बताया कि विद्यालय बंद पड़ा है तो हमलोग क्या करें।

प्रभारी प्रधानाध्यापक अरुण कुमार यादव के जरिए विद्यालय बंद रहने की भी कोई सूचना नहीं मिली है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एचएम श्री यादव, विद्यालय को बंद कर डीओ कार्यालय दरभंगा चले गए हैं।

विद्यालय में योगदान करने बेनीपुर से पहुंची शिक्षिका प्रतिभा कुमारी ने बताया कि वे बीते दो दिनों के विद्यालय में योगदान करने के लिए चक्कर काट रही है। बीते बुधवार को योगदान नही लिया गया और आज विद्यालय में ताला लगा हुआ है।

स्थानीय शिक्षा समिति के पूर्व अध्यक्ष अजित कुमार व समाजसेवी अशेश्वर प्रसाद आजाद ने बताया कि विद्यालय के एचएम अरुण कुमार यादव की मनमर्जी इतनी बढ़ गयी है कि ये जो चाहते है,वही करते है। इसका ताजा उदाहरण आज देखने को मिला है।

यह विभागीय आदेश का परवाह किये बिना ही अचानक विद्यालय बंद कर कहीं अन्यत्र चले गए है। इसके कारण विद्यालय से सभी शिक्षक बिना हाजिरी बनाये व पठन पाठन किये लौट गए।

वहीं रजिस्ट्रेशन, नामांकन,टीसी व मार्कसीट लेने पहुचे दो सौ से अधिक छात्र छात्रा अपने अपने घर लौट गए। वहीं पूछे जाने पर वर्ग नौवीं में रजिस्ट्रेशन कराने पहुचे दिलशाद अली व साजिद अली ने बताया कि बीते दो दिनों से रजिस्ट्रेशन कराने के लिए विद्यालय का चक्कर लगा रहे है,लेकिन विद्यालय बंद रहने के कारण वे अपने घर लौट रहे है।

इंटर में नामांकन कराने पहुंचे शुभम कुमार व अजित कुमार ने बताया कि वर्किंग डे रहने के बावजूद एचएम विद्यालय में ताला लगाकर गायब हो गए है। इसके कारण छात्र छात्राओं के समक्ष मुसीबत खड़ी हो गयी है।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -