जाले, देशज टाइम्स ब्यूरो। जाले थाना क्षेत्र के बड़ी महुली गांव स्थित ईदगाह के निकट लगे साप्ताहिक हाट बाजार में एक युवक को एक दंपती ने लाठी-डंडा से पिटाई करते देख हॉट बाजार में आए लोगों के बीच अफरातफरी मच गई।
घटना का कुछ लोगों की ओर से विरोध के बाद हमलावर मौके से फरार हो गया। इस घटना में बड़ी महुली ननकार गांव के गंभीर रूप से घायल मो. नेमत का पुत्र मो. हसमत को स्थानीय लोगों ने जाले रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां एमओआईसी डॉ. विवेकानंद झा के देखरेख में घायल व्यक्ति का इलाज किया जा रहा है।
घटना बीते बुधवार की शाम घटी मारपीट में घायल बड़ी महुली ननकार गांव निवासी मो. नेमत के पुत्र मो. हसमत ने जाले थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराया है।
दिए आवेदन में है कहा है कि उसके एवम इम्तियाज के बीच लंबे अरसे से भूमि विवाद का मामला उलझा हुआ है। इस भूमि विवाद को कइ स्तर पंचायत हुई। लेकिन, मामला नहीं सुलझा। इसी मामले को लेकर बड़ी महुली हाट बाजार में जब दोनों पक्ष आमने-सामने हुई तो इम्तियाज एवम उनकी बीबी राहमती खातून ने हशमत को दौड़ा-दौड़ा कर लाठी-डंडे से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर मौके से फरार हो गया।
इस मामले में घायल हशमत के आवेदन पर जाले थाना में इम्तियाज एवं उनकी बीवी रहमती खातून के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपी के विरुद्ध करवाई को लेकर जाले थाना के सअनि परिजन पासवान मामले की तहकीकात जुटे हुए हैं।
--Advertisement--
Editors Note
लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।