back to top
18 अगस्त, 2024
spot_img

Darbhanga में तालिबान, प्रेमिका के साथ फरार प्रेमी के परिवार को पंचों के सामने रस्सी से बांधकर पीटा

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

मुख्य बातें: प्रेमिका के साथ फरार प्रेमी के परिवार को पंचों के सामने रस्सी से बांधकर पीटा, मामले में पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार, मुखिया ने कहा मुझे नहीं है घटना की जानकारी, लेकिन पंचायत को इस तरह की सजा देने का नहीं है अधिकार

दरभंगा, देशज टाइम्स अपराध ब्यूरो। जिले के जमालपुर थाना क्षेत्र में फरार हुए एक प्रेमिका के परिवार वालों ने प्रेमी के परिवार वालों की पंचायत के दौरान जबदस्त पिटाई कर दी है। इससे उसके दादा सहित तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी जो गए हैं।

तीनों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। इलाके के लोग इसे तालिबानी सजा के रूप में देख रहे हैं। प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी के घर की महिलाओं की भी पिटाई कर दी है। इस मामले में जमालपुर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें:  नींद टूटी तो जल चुका था घर...Darbhanga में शॉर्ट सर्किट से त्रासदी, अन्न-धन, बाइक सब जलकर खाक

बताया जाता है कि थाना क्षेत्र में एक प्रेमी संतोष सदा औऱ युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों प्रेमी ओर प्रेमिका एक जाति से हैं। दोनों परिवार में फिर भी बात नहीं बन रही थी। इस बीच प्रेमी संतोष सदा अपनी प्रेमिका के साथ फरार हो गया था। इसकी सूचना पीड़ित परिवार ने स्थानीय थाना में सूचना दिया था।

पंचायत में सजा सुनाए जाने के बाद प्रेमी के घर वालो को पीटा युवती के परिजनों ने इस मामले को लेकर गांव में पंचायत बुलायी। पंचायत में पंचों ने युवक के खिलाफ में फैसला सुना दी।फैसला सुनाते ही पंचों के सामने ही युवती के घर वालों ने प्रेमी संतोष सदा के घर पर हमला कर दिया।

इस घर मे मौजूद महिलाओं सहित प्रेमी के बुजुर्ग दादा सूरज सदा चाची रहुलिया देवी और उसकी भाभी विभा देवी सहित सभी को रस्सी से बांधकर जमकर पिटाई कर दी। जिससे विभा देवी स्थिति गम्भीर हो गई। उसके बेहोश हो जाने पर सभी छोड़कर फरार हो गए।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga के जाले में 8 हजार से ज्यादा मतदाता अब भी ' अधर ' में, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

पंचों के सामने हुई पिटाई इस मामले में सबसे बड़ी बात यह है कि पिटाई के दौरान गांव के पंच सामने खड़े थे। किसी ने भी बीच बचाव कराना उचित नहीं समझा। सभी पंच सजा का अनुपालन कराने में मस्त थे। इस दौरान पिटाई तीन लोगों की स्थिति गंभीर हो गई तो ग्रामीणों ने किरतपुर सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती करवाया है।

पंचायत को इस तरह की सजा देने नहीं है अधिकार इधर, इस संबंध में पूछने पर झगरूआ तरवारा पंचायत के मुखिया रामप्रसाद सदा ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं थी। इस तरह से किसी को सजा देने का अधिकार पंचायत को नहीं है। उन्होंने घटना की भर्त्सना करते हुए पुलिस प्रशासन से दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़ें:  90 साल का इतिहास बदलेगा, नया भूगोल दिखेगा, अब Greater Darbhanga कहिए जनाब, हो चुकी शुरुआत! 191 वर्ग किमी में फैलेगा शहर, मास्टर प्लान तैयार

पप्पू पंच की भूमिका इस घटना में अहम इस पंचायत को लेकर कई तरह की चर्चा इलाके में हो रही है। लोगो का कहना कि पंचायत करने वाले पंच पप्पू यादव ने इस घटना की पंचायत की थी और इसी ने प्रेमी के विरोध में फैसला सुनायाऔर इसके सामने ही इतनी बड़ी घटना घटी ओर देखता रहा। ग्रामीण बताते हैं कि ये खुद कई बार शराब के मामले में जेल जा चुका है।

इस मामले को लेकर प्रेमी युवक की चाची अरहुलिया देवी ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें नेबू सदा, देबू सदा, रामस्वरूप सदा, रोशन सदा को आरोपित करते हुए कई गंभीर आरोप लगाए हैं।

इस मामले में थानाध्यक्ष राजनंदन कुमार ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि नेबू सदा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है। शेष को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।

जरूर पढ़ें

मां बनने वाली थी रूपा, Darbhanga में दरिंदगी की हद, दहेज़ नहीं मिलने पर बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला, मां ने कहा — मेरी...

क्यों रे! दहेज के बिना बेटी की ज़िंदगी इतनी सस्ती हो गई? कानून है,...

‘इतनी बड़ी चोरी पहले कभी नहीं देखी’, 16 लाख की चोरी से कांपा Darbhanga, लोगों में दहशत, सहमा पूरा इलाका

दरभंगा, कुशेश्वरस्थान। थाना क्षेत्र के गोठानी पंचायत अन्तर्गत बसौल (गीदड़ गंज) गांव में बीती...

नींद टूटी तो जल चुका था घर…Darbhanga में शॉर्ट सर्किट से त्रासदी, अन्न-धन, बाइक सब जलकर खाक

कुशेश्वरस्थान, दरभंगा। अंचल क्षेत्र के लरांच गांव में रविवार की देर रात भीषण अगलगी...

Darbhanga — Varanasi Police का बड़ा ऑपरेशन, 9 साल से फरार, डकैती और लूटपाट का कुख्यात, WANTED शुभंकर झा सलाखों के पीछे

दरभंगा | जिले के घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के गनौन गांव निवासी जगरनाथ झा का...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें