

पूरे प्रदेश में मानसून की गतिविधियों में रविवार से तेजी आएगी। अगले तीन से चार दिनों तक प्रदेश के अधिसंख्य जिलों में मेघ गर्जन के साथ झमाझम बारिश होने के आसार हैं। कुछ जिलों में मेघ गर्जन, वज्रपात व बिजली चमकने का अलर्ट है। बिहार में 12 जुलाई तक प्रचंड बारिश और वज्रपात होगा। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है।
फिर चलो इस खुशी में एक गाना हो जाए…मौसम है आशिकाना…आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला DeshajTimes.Com… आपका चहेता Deshaj Times.Com ...इस 20 जुलाई 2023 को हो जाएगा पूरे 5 साल का, आप बनें भागीदार, Deshaj Times.Com के 5 साल…दीजिए जी भरके प्यार…पढ़िए जाग जाइए Deshaj Times. Com
साथ ही, राज्य के अधिकतर जिलों में मेघगर्जन, वज्रपात के साथ बिजली चमकने की भी संभावना है। इस अलर्ट के बाद आपदा प्रबंधन विभाग ने जिलों को निर्देश दिया है कि सभी अधिकारी मुस्तैद रहें। लोगों के बीच समय-समय पर अलर्ट भेजे, ताकि आम लोगों के साथ किसान सतर्क रहें।
अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर बिहार के चार जिलों किशनगंज, अररिया, पूर्णिया और कटिहार में भारी वर्षा की चेतावनी है। पटना समेत प्रदेश के शेष भाग में बादल छाए रहने के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी।
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि मॉनसून ट्रफ लाइन अपने सामान्य स्थान से दक्षिण में जैसलमेर, कोटा, शिवपुरी, सिद्धी, बालासोर से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक प्रभावी है। लेकिन, इसके अपने वर्तमान स्थान से उत्तर दिशा की ओर खिसक कर बिहार से गुजरने की पूरी संभावना है।
अगले सप्ताह में प्रदेश में अच्छी वर्षा के आसार है। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार मानसून ट्रफ जैसलमेर, कोटा, सिद्धि, बालासोर से होते हुए उत्तर बंगाल की खाड़ी तक बना हुआ है।
24-48 घंटों के दौरान मानसून प्रभावकारी होकर बिहार से होकर गुजरेगा। इस दौरान अच्छी वर्षा होगी, खेती किसानी करने वालों को इसका लाभ मिलेगा।
शनिवार को पटना व इसके आसपास इलाकों में बादलों की आवाजाही बनी रही। शाम में गरज-तड़क के साथ हल्की बूंदाबांदी होने से मौसम सुहाना रहा। बीते 24 घंटों के दौरान सिवान के सिसवन में 54.2 व पटना में 22.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई।






