इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ. निर्भय शंकर भारद्वाज और भाजपा आईटी सेल के डॉ. मनोरंजन शर्मा भी महाविद्यालय में उपस्थित थे। स्वागत कार्यक्रम की शुरुआत मंगलाचरण पाठ एवं सरस्वती मां की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन से किया गया।
महाविद्यालय के शिक्षकों ने विशिष्ट अतिथियों का स्वागत, पाग चादर एवं फूल की माला से किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के विकास और संस्कृत शिक्षा की आवश्यकता पर प्रकाश डाला गया। वहीं, आगत अतिथियों से महाविद्यालय विकास के लिए आगे आने का आग्रह निवेदन किया गया।
डॉ.निर्भय शंकर भारद्वाज ने रंजीत कुमार प्रसाद का परिचय कराते हुए महाविद्यालय के मूलभूत समस्याओं सहित भवन, प्रकाश एवं छात्रों की समस्या से अवगत कराया। वहीं, आग्रह किया कि इन समस्याओं को दूर करने में नगर पंचायत की ओर से सहयोग किया जाए।
मुख्य पार्षद श्री प्रसाद ने महाविद्यालय के विकास को आगे बढ़ाना, अपना कर्तव्य बताते हुए आश्वास किया कि शीघ्र महाविद्यालय में सड़क, लाइट एवं शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाएगी। वहीं, आगे अन्य कार्यों में भी सहयोग किया जाएगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉ. बिकाऊ झा ने की। वहीं, धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. नवीन कुमार झा ने किया। इस कार्यक्रम में डॉ. अभय शंकर ने मंच संचालन किया। डॉ. नवीन प्रकाश सिंह, डॉ. सुभाष चंद्र प्रसाद, डॉ. जयप्रभा कुमारी, डॉ. इंद्रेश कुमार झा, विक्रम कुमार (वार्ड पार्षद), डॉ. मनोरंजन शर्मा, अविनाश कुमार, मगन ठाकुर, फेकू ठाकुर, भगवान जी झा, दीपक कुमार, मनीष कुमार, अर्जुन कुमार आदि छात्र उपस्थित थेl