back to top
24 नवम्बर, 2024
spot_img

Darbhanga के कमतौल Ram Autar Gautam Sanskrit College के दिन बहुरेंगे, नगर पंचायत कराएगा सड़क, लाइट और शौचालय की व्यवस्था

spot_img
spot_img
spot_img
कमतौल, देशज टाइम्स ब्यूरो। ऐतिहासिक, पौराणिक एवम् धार्मिक स्थल अहिल्यास्थान स्थित राम औतार गौतम संस्कृत महाविद्यालय के सभागार में रविवार को कमतौल-अहियारी नगर पंचायत के मुख्य पार्षद  रंजीत कुमार प्रसाद का स्वागत किया गया।

इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ. निर्भय शंकर भारद्वाज और भाजपा आईटी सेल के डॉ. मनोरंजन शर्मा भी महाविद्यालय में उपस्थित थे। स्वागत कार्यक्रम की शुरुआत मंगलाचरण पाठ एवं सरस्वती मां की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन से किया गया।

महाविद्यालय के शिक्षकों ने विशिष्ट अतिथियों का स्वागत, पाग चादर एवं फूल की माला से किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के विकास और संस्कृत शिक्षा की आवश्यकता पर प्रकाश डाला गया। वहीं, आगत अतिथियों से महाविद्यालय विकास के लिए आगे आने का आग्रह निवेदन किया गया।

डॉ.निर्भय शंकर भारद्वाज ने रंजीत कुमार प्रसाद का परिचय कराते हुए महाविद्यालय के मूलभूत समस्याओं सहित भवन, प्रकाश एवं छात्रों की समस्या से अवगत कराया। वहीं, आग्रह किया कि इन समस्याओं को दूर करने में नगर पंचायत की ओर से सहयोग किया जाए।

मुख्य पार्षद श्री प्रसाद ने महाविद्यालय के विकास को आगे बढ़ाना, अपना कर्तव्य बताते हुए आश्वास किया कि शीघ्र महाविद्यालय में सड़क, लाइट एवं शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाएगी। वहीं, आगे अन्य कार्यों में भी सहयोग किया जाएगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉ. बिकाऊ झा ने की। वहीं, धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. नवीन कुमार झा ने किया। इस कार्यक्रम में डॉ. अभय शंकर ने मंच संचालन किया। डॉ. नवीन प्रकाश सिंह, डॉ. सुभाष चंद्र प्रसाद, डॉ. जयप्रभा कुमारी, डॉ. इंद्रेश कुमार झा, विक्रम कुमार (वार्ड पार्षद), डॉ. मनोरंजन शर्मा, अविनाश कुमार, मगन ठाकुर, फेकू ठाकुर, भगवान जी झा, दीपक कुमार, मनीष कुमार, अर्जुन कुमार आदि छात्र उपस्थित थेl

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -