back to top
30 अगस्त, 2024
spot_img

पहली सोमवारी पर बड़ा हादसा, गंगा स्नान करने आए तीन नाबालिग समेत चार की डूबने से मौत

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
कटिहार से बड़ी खबर है जहां सावन की पहली सोमवारी को ही दर्दनाक हादसा सामने आया है। गंगा स्नान के दौरान डूबने से कोढ़ा थाना क्षेत्र के खैरिया के रहने वाले चार बच्चों की मौत हो गई है। वहीं दो बाल-बाल बच गए हैं।

Advertisement

घटना सोमवार सुबह सात से आठ बजे के बीच की है। घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा है। बताया जाता है, गंगा स्नान के दौरान छह बच्चे पानी में डूब गए। इसमें चार बच्चों की मौत हो गई। दो बच्चे किसी तरह बाहर निकल आए।

जानकारी के अनुसार,गंगा में डूबने वालों में तीन किशोर शामिल हैं। ये सभी खेरिया गांव से गंगा स्नान करने और सावन की पहली सोमवारी को जल भरने पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि गंगा में स्नान करने के दौरान 6 लोग डूबने लगे तब दो लोगों को स्थानीय लोगों ने बचा लिया जबकि चार गहरे पानी में चल गए। मरने वालों की उम्र 14 साल से 18 साल के बीच बताई जा रही है।
इस घटना की सूचना जैसे ही मृतकों 14 वर्षीय हर्ष कुमार, 15 वर्षीय शिवम कुमार, 16 वर्षीय पप्पू कुमार, और 18 वर्षीय मोहन कुमार के परिजनों को मिली वहां कोहराम मच गया। उनका रो-रो कर बुरा हाल है। इधर घटना की जानकारी होने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही पुलिस मामले की जांच भी कर रही है।

जानकारी के अनुसार, हादसा बरारी थाना क्षेत्र अंतर्गत काढ़ागोला गंगा घाट पर हुआ है जहां नहाने के दौरान डूबने से चार बच्चों की मौत हो गई। गोताखोरों की मदद से सभी बच्चों के शव नदी से निकाल कर परिजनों को सौप दिया गया है। सभी मृतक बच्चे  हैं।

घटना सोमवार सुबह सात से आठ बजे के बीच की है। सोमवारी के अवसर पर काढ़ागोला घाट पर 6 लड़के जो खेरिया गांव के थे गंगा स्नान करने और जल भरने के लिए आए थे। इस दौरान चार गंगा में डूब गए। स्थानीय गोताखोरों ने नाव की सहायता से चारों को निकाला। इसके बाद उन्हें बरारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

परिजनों ने बताया कि सोमवारी  को लेकर खैरिया गांव से दस बच्चे गंगा स्नान के लिए काढ़ागोला गंगा घाट आये थे। गहरे पानी में जाने की वजह से छह बच्चे डूबने लगे। स्थानीय लोगों की मदद से दो बच्चों को बचा लिया गया।

जरूर पढ़ें

पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड: – 69 गवाह, 111 साक्ष्य और 183 सवालों के 9 साल बाद आया बड़ा फैसला, 3 दोषी करार – 3...

सीवान/देशज टाइम्स। चर्चित पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में 9 साल बाद शनिवार को स्पेशल...

7 सितंबर को लगेगा साल का आखिरी चंद्र ग्रहण! भारत में दिखेगा – 3 घंटे 28 मिनट तक ब्लड मून,क्या न करें –ज्योतिष और...

7 सितंबर का चंद्र ग्रहण: 7 सितंबर को लगेगा साल का अंतिम चंद्र ग्रहण!...

Danapur yard में बड़ा हादसा टला: ट्रेन पटरी से उतरी, अफरा-तफरी-2 घंटे की मशक्कत के बाद पटरी पर लौटी ट्रेन – 20 दिन में...

दानापुर यार्ड में बड़ा ट्रेन हादसा टला! पटरी से उतरी ट्रेन, मचा हड़कंप। 20...

दरभंगा में कुख्यात ‘कोढ़ा गैंग’ के 2 अंतरजिला अपराधी गिरफ्तार – चोरी की बाइक, मोबाइल, फर्जी आधार बरामद

दरभंगा में कुख्यात ‘कोढ़ा गैंग’ के 2 अपराधी गिरफ्तार – चोरी की बाइक, मोबाइल...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें