मई,19,2024
spot_img

Darbhanga-Benipur में शमशान स्थल पर 18वीं सदी में निर्जन वन में बने भूतनाथ मंदिर, जहां, सालों भर जुटते शिवभक्त, आज दिखने लगा चकमक

spot_img
spot_img
spot_img

सतीश झा, बेनीपुर, देशज टाइम्स। प्रखंड क्षेत्र के पोहद्दी गांव के दक्षिण कमला नदी तट पर अवस्थित बाबा भूतनाथ मंदिर परिसर आजकल श्रद्धालुओं के लिए आस्था और विश्वास का केंद्र बनता जा रहा है।

आज सावन के प्रथम सोमवारी के अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा-अर्चना को उमड़ पड़ी। वैसे तो प्रत्येक रविवार एवं सोमवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पूजा-अर्चना को उक्त परिसर में पहुंचती है।

अनुमंडल मुख्यालय से तीन किलोमीटर दक्षिण कमला नदी के तट पर बाबा भूतनाथ मंदिर के निर्माण के संबंध में वैसे तो कोई स्पष्ट प्रमाण महिनाम या पोहद्दी ग्रामवासी नहीं दे रहे हैं। लेकिन, बुजुर्गों में राम कुमार झा के अनुसार कभी यहां निर्जन वन हुआ करता था। जहां, विभिन्न जानवरों के खौफ हुआ करते थे।

इस बीच इस मंदिर का निर्माण तत्कालीन जोगियारा के जमींदार स्व. ललिता प्रसाद सिंह के पूर्वजों की ओर से शमशान स्थल पर 18वीं सदी में की गई थी। लेकिन, कमला नदी तट पर कई गांव के शव का अंतिम संस्कार किए जाने के कारण पूर्व के समय में यहां लोगों के बीच बहुत ही भ्रांतियां फैली हुई थी। लोगों का आवागमन कम ही हुआ करता था।

इस बीच 1970 के दशक में पोहद्दी गांव के कुछ युवाओं की टोली यहां आकर साप्ताहिक साफ-सफाई में जुट गए। और, पुराने जंगलों को साफ करते हुए नए फलदार वृक्ष लगाना प्रारंभ किया। जिससे कि, मंदिर की आय में भी वृद्धि होने लगी। और, दिनानुदिन परिसर का विकास होना प्रारंभ हुआ।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga Police Men's Association News| दरभंगा पुलिस मेंस एसोसिएशन के नई पदाधिकारी...Kanhaiya, Rajesh, Mukesh

वर्ष में दो बार कार्तिक पूर्णिमा और माघ पूर्णिमा के अवसर पर यहां भव्य मेला का आयोजन किया जाता है। वैसे तो यहां वर्ष भर श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहता है। लेकिन, महिनाम, पोहद्दी, सजनपुरा, कटवासा,कन्हौली आदि गांवों के मध्य अवस्थित इस मंदिर में पूजा-अर्चना को लेकर प्रतिदिन इन ग्रामीणों का आना-जाना लगा रहता है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News | CSP में अहले घुसे अपराधी, पिस्टल दिखाया, झोला में पांच लाख कैश भरा, निकले, दो अंतरजिला अपराधियो को रंगेहाथ ग्रामीणों ने दबोचा, दो फरार

सावन महीने के सोमवारी के अतिरिक्त भी प्रत्येक रविवार और सोमवार के दिन श्रद्धालुओं की विशेष भीड़ देखी जा रही है। मंदिर के पुजारी कार्तिक पंडा, महावीर पंडा, बेचू पंडा सहित अन्य पंडा परिवार बताते हैं कि हम लोग यहां सात पीढ़ी से बाबा का सेवा करते आ रहे हैं।

सभी बताते हैं, लेकिन हाल के दिनों में जन सहयोग से मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य लगातार जारी है। पोहद्दी गांव के पूर्व मुखिया की ओर से एक भव्य मंडप का निर्माण किया गया। पूर्व सांसद कीर्ति झा आजाद की ओर से सामुदायिक भवन का निर्माण कराया गया।

निवर्तमान विधायक सुनील चौधरी की ओर से छतदार चबुतरा का निर्माण करवाया गया है।श्रद्धालुओं के सहयोग से बजरंगबली मंदिर का निर्माण किया गया, जिससे लोगों का आस्था विश्वास दिनानुदिन बढ़ता ही जा रहा है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News | डरहार नहर किनारे बांध पर गरीब रहते हैं, डूब गई बच्ची, मौत पर बवाल, शव के साथ सड़क जाम

समय-समय पर लोगों की ओर से रुद्राभिषेक, अष्टयाम, नवाह कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इसमें आस-पड़ोस के सभी गांवों की अच्छी सहभागिता रहती है। लोगों का मानना है कि यहां स्वच्छ मन से किए गए मनोकामना बाबा निश्चित रूप से पूरा करते हैं।

वैसे तो यह हाल के दिनों में धार्मिक न्यास परिषद की ओर से ट्रस्ट बनाये जाने के बाद पोहद्दी एवं महीनाम के ग्रामीणों के बीच कुछ आपसी मनमुटाव को लेकर विकास कार्य बाधित हुआ। लेकिन, उच्च न्यायालय के आदेश के बाद मंदिर के भूमि का स्वामित्व निर्धारित होने के बाद आजकल आस-पड़ोस के सभी गांव के लोग मंदिर परिसर के विकास में लगे हुए हैं। लेकिन, ट्रस्ट अपने स्वरुप में नहीं आ पाया है।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें