मुख्य बातें गायघाट में नौ सूत्री मांगों के समर्थन में आशा की हड़ताल तीसरे दिन भी ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों और डाटा एंट्री ऑपरेटर के साथ भी हल्ला-गुल्ला
दीपक कुमार, गायघाट। गायघाट प्रखंड के सीएचसी परिसर में शुक्रवार को दर्जनों आशा कर्मियों की मासिक वेतन में बढ़ोतरी व एक हजार की जगह दस हजार रुपए मानदेय देने की मांग को लेकर तीसरे दिन भी हड़ताल जारी है।
इस हड़ताल के नाम पर आशा की ओर से अस्पताल कर्मियों के कार्यों को बाधित कर जमकर नारेबाजी की गई। वहीं, इलाज के लिए आए मरीजों को अस्पताल मुख्य गेट से वापस भेज दिया।
ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों और डाटा एंट्री ऑपरेटर के साथ भी हल्ला-गुल्ला कर कार्य बंद करने की चेतावनी दी। आशा के हड़ताल पर जाने पर कर्मियों ने कहा कि सरकार की ओर से आशा कर्मियों की न्यूनतम मजदूरी की जगह उचित मजदूरी व संतोषजनक मासिक मानदेय वेतन मुहैया कराया जाए। आशा की हड़ताल जायज है। मौके पर बड़ी संख्या में आशा कार्यकर्ता मौजूद थे।