दीपक कुमार, गायघाट। प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ. विमल कुमार का मधुबनी ज़िले लखनौर प्रखंड में स्थानांतरण हो गया है। स्थानांतरण हो जाने पर उनके सम्मान में प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत समिति सभाकक्ष में शनिवार को जनप्रतिनिधियों की ओर से विदाई सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
विदाई सम्मान समारोह की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख श्रवण कुमार सिंह ने किया। इस मौके पर आयोजित सम्मान सह विदाई समारोह में बीडीओ को शॉल, अंगवस्त्र व गुलदस्ता व बुके देकर देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर बीडीओ डां विमल कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि गायघाट की तमाम जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों व ग्रामीण लोगों का सहयोग एवं प्यार हमेशा यादगार बना रहेगा। इस दौरान बीडीओ भावुक हो गए और उपस्थित कर्मी एवं जनप्रतिनिधियों से अनजाने में हुई किसी भूल के लिए क्षमा करने की भी बात कही।
वहीं, समारोह को संबोधित करते हुए प्रमुख श्रवण कुमार सिंह ने बीडीओ की कार्यकाल की सराहना करते हुए उनके दीर्घायु एवं सुखमय जीवन की कामना की। इस मौके पर सीओ वीणा भारती, बीपीआरओ संजय पासवान, शिक्षक उमेश राय, अंजय पटेल, ओम प्रकाश ठाकुर समेत प्रखंड के तमाम पंचायत प्रतिनिधि व अधिकारी तथा प्रखंड कर्मियों से सभाकक्ष खचाखच भरा हुआ था।
वहीं, इस मौके पर बीडीओ डॉ. विमल कुमार ने प्रखंड के ग्रामीण आवास सहायक तथा कार्यपालक सहायकों को उत्कृष्ट कार्य किए जाने पर प्रशस्ति पत्र देकर भी सम्मानित किया। वहीं फिलहाल, बीडीओ का अतिरिक्त प्रभार सीओ वीणा भारती को दी गई।