दरभंगा, देशज टाइम्स विद्युत अधीक्षण अभियंता एसटीएफ विक्रम कुमार के नेतृत्व में बिजली चोरी के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इस कड़ी में उनकी उपस्थिति में बहेड़ी थाना के बसकट्टी में स्व. दुखा यादव के पुत्र जीवछ यादव को बिजली चोरी करते पकड़ा है।
जीवछ अपने खेत का पटवन करने के लिए बिजली की चोरी कर रहे थे। इस चोरी के लिए कनीय विद्युत अभियंता बहेड़ी राघवेंद्र प्रसाद की ओर से बहेड़ी थाना में 68428 रुपया जुर्माना करते हुए जीवछ यादव पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
इसके साथ ही बिठौली निवासी गुरु प्रसाद यादव के पुत्र रामकृपाल यादव की ओर से अपने परिसर में व्यावसायिक विद्युत संबंध लेकर औद्योगिक कार्य करते हुए पाए गए। इस कारण से इन पर 38182 रूपये का जुर्माना किया गया।
सगुनिया ब्रिज के पास शंकर प्रसाद मंडल के पुत्र रामानंद कुमार अपने परिसर में व्यावसायिक विद्युत संबंध लेकर औद्योगिक कार्य करते हुए पाए गए। इस कारण से इन पर 37960 रूपये का जुर्माना किया गया।
विद्युत अधीक्षण अभियंता ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में पूर्व में विद्युत संबंध विच्छेदित उपभोक्ताओं के परिसर का लगातार जांच की जा रही है। वहीं, दरभंगा शहर में पूर्व में विद्युत संबंध विच्छेदित उपभोक्ताओं के परिसर के साथ साथ स्मार्ट मीटर का निगेटिव बैलेंस होने के बाद जिनकी ओर से भी रिचार्ज नहीं करवाया जा रहा है। उनके परिसर की लगातार जांच की जा रही है।
इसके आलावा जिन उपभोक्ताओं का भी स्मार्ट मीटर लगाने के बाद खपत औसत खपत से कम हो रहा है। वैसे, उपभोक्ताओं के परिसर की भी लगातार जांच की जा रही है। और, यह लगातार चलता रहेगा।