इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक सह अर्थपाल डॉ. नवीन कुमार झा ने कहा कि पृथ्वी पर पारिस्थितिक संतुलन बनाए रखने के लिए वन,अत्यंत महत्वपूर्ण है।
डॉ. अभय शंकर ने कहा वृक्ष, भूमि के कटाव को भी रोकते हैं, जिससे मृदा अपरदन की होने की समस्या काफी कम हो जाती है। सहायक प्राध्यापिका डॉ. जय प्रभा ने वृक्षों को ही पर्यावरण में वर्षा होने का कारण बतलाया।
वहीं, डॉ. इंद्रेश कुमार ने वृक्षों की विशेषता बतलाते हुए कहा कि वृक्षों से ही स्वादिष्ट फल- फूल और जीवन प्रदान करने वाली औषधियां मिलती है, जिससे जीवों की प्राण रक्षा हो पाती है।
हिंदी के सहायक प्राध्यापक डॉ. नवीन प्रकाश सिंह ने कहा कि पेड़ पौधों का मानव जीवन में बड़ा महत्त्व है, ये हमें जीवन जीने के लिए ऑक्सीजन देती है। उपस्थित महाविद्यालय कर्मी मगन ठाकुर सहित छात्र छात्राओं ने भी पौधरोपण कार्यक्रम की विशेषताओं पर प्रकाश डाला।