जानकारी के ह्मपुर गांव निवासी नरेंद्र ठाकुर की पत्नी मीरा देवी ने अपने ही फरीक राम बालक ठाकुर, मणि भूषण ठाकुर सहित पांच नामजदों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है।
इसमें, मीरा देवी ने आरोप लगाया है कि पूर्व में सामाजिक तौर पर बंटवारा हो जाने के बाद भी भूमि हड़पने की नीयत से नामजद, बराबर तंग तबाह करते रहे हैं।
बीते बुधवार को वादिनि के पति अपने खेत में आरी-कोना बना रहे थे। तो नामजदों ने लाठी, डंडा, टेंगारी व कुदाल से हमला बोलते हुए पति के दाहिने कोहनी को फाड़ डाला। वहीं, वादिनि के पुत्र को जान मार देने की धमकी दी है। पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है।