आशा को पेंशन निर्धारित हो। एक हजार के बदले 10 हजार मानदेय निर्धारित करें। इसके अलावे नौ सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठी आशा की धरनास्थल पर जाले प्रखंड की अध्यक्ष ममता देवी की अध्यक्षता में सभा हुई।
इसको संबोधित करते हुए आंदोलन के नेता देवेंद्र कुमार ने कहा कि सभी आशा को पारितोषिक नहीं राज्य कर्मी का दर्जा देने, सभी आशा व फैसिलिटेटर को 10 हजार मासिक वेतन दे।
साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी में मृत आशाओं के परिवार को 4 लाख मुआवजा, सभी आशा फैसिलिटेटर को पेंशन योजना बहाल करे। कोरोना महामारी में ड्यूटी कर रही सभी आशाओं को 10 हजार रूपया कोरोना भत्ता देने, आशा को आधा अधूरा नहीं पूरा ड्रेस मुहैया कराने सभी आशा फैसिलिटेटर कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहन राशि मासिक वेतन भुगतान की मांगों का वह जोरदार समर्थन करते हैं।
उन्होंने कहा कि आशा की मांगों पर सरकार अविलंब पहल करें। हड़ताल पर बैठी ममता देवी सुधा देवी, पूनम देवी, किरण देवी, रेखा देवी, बेबी देवी, रूबी कुमारी, रेहाना खातून, गायत्री देवी, ललिता देवी आदि आशा ने संबोधित किया।