हनुमाननगर, देशज टाइम्स। बच्चों के बीच आज स्कूल में कीट का वितरण किया गया। प्रत्येक बैग में चार कॉपी, एक दर्जन पेंसिल, कलम, साबून, कंघी, नेल कटर आदि उपयोगी सामग्री था। यह कीट पाकर बच्चों में खुशी देखी गई। सभी के चेहरे खिल रहे थे। नया स्कूल बैग के साथ सामान पाकर बच्चों में नया उत्साह दिखा।
जानकारी के अनुसार, शनिवार को डॉ. मोहन चौधरी मेमोरियल फाऊंडेशन एवं नई दिल्ली की अन्तर्राष्ट्रीय संस्था गूंज के प्रतिनिधियों ने प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय बढई टोल, रुपौली के 120 बच्चों को जनोपयोगी कीट से भरे स्कूल बैग प्रदान किया।
संस्था के मैनेजिंग ट्रष्टी विजय चौधरी और गूंज के जिला प्रतिनिधि मनोज कुमार झा ने छात्रों को कीट प्रदान किया। मौके पर बिद्यालय के प्रधानाध्यापक बिक्रम कुमार चौधरी, शिक्षक नवीन कुमार चौधरी, कुमारी बॉबी रानी, राकेश कुमार चौधरी,बेबी कुमारी,रंजू कुमारी, ग्रामीण गयानंद शर्मा, उपेंद्र ठाकुर,रामनारायण ठाकुर आदि ने संस्था का आभार प्रकट किया।