प्राथमिकी को लेकर धरमपुर गांव निवासी स्व. श्रीकांत पासवान के पुत्र फेंकू पासवान उर्फ अजय कुमार पासवान ने कमतौल थाना को आवेदन दिया था। इसी के आधार पर फेंकू ने धरमपुर एवम् मालपट्टी गांव के एक ही पक्ष के 79 नामजदों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है।
दर्ज प्राथमिकी आवेदन में उल्लेख किया है कि इनके पिता की मौत बीते 23 जुलाई की संध्या अपने घर पर हो गई। दाह संस्कार करने करीब 8 बजे रात्रि धरमपुर एवम् मालपट्टी सिमाना स्थित सरकारी श्मशान पर ग्रामीणों के साथ पिता का शव ले कर पहुंचे कि वादी के पहुंचने से पूर्व से श्मशान की भूमि पर मौजूद नामजदों ने श्मशान की भूमि को निजी बतलाते हुए गाली-गलौज एवम् मारपीट करते हुए दुर्व्यवहार किया।
पंचायत के मुखिया अजय कुमार झा को अपनी बुलेट मोटरसाइकल से श्मशान पर पहुंचने एवम् सरकारी श्मशान की भूमि करार देते ही आक्रोशित नामजदों ने लाठी, भाला, तलवार आदि के साथ अचानक हमला बोल व जातिसूचक गालियां देते हुए मारा-पीटा। वहीं, रोड़ेबाजी करना शुरू कर दिया।
इतना ही नहीं मुखिया से बदला लेने के लिए इनकी बुलेट बाइक में आग लगा दी। पुलिस एवम् प्रशासन के सहयोग से शव का दाह संस्कार किया गया। इस मामले में कमतौल पुलिस ने आठ गिरफ्तारियां कर, मंगलवार को पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत भेज दिया है।
मामले का अनुसंधान दारोगा श्याम बिहारी चौधरी कर रहे हैं। पुलिस पकड़ से बचे नामजदों ने फिलहाल छापेमारी से बचने के लिए गांव छोड़ रखा है।