औरंगाबाद से बड़ी खबर है जहां स्कूल जाने की हड़बड़ी में दो महिला शिक्षकों की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई है। मामला, पंडित दिनदयाल उपाध्याय-गया रेलखंड के फेसर रेलवे स्टेशन के समीप गमहारी गुमटी के पास का है।
जहां बुधवार की सुबह गमहारी गांव निवासी उदय प्रसाद की तीस साल की पत्नी मीरा कुमारी और फेसर थाना मुख्यालय निवासी मिथिलेश यादव की 47 वर्षीय पत्नी कुमारी सविता की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है।
Update — Deshaj Times WhatsApp Channel: अब ब्रेकिंग न्यूज से लेकर बिहार की हर बड़ी खबर—अब तुरंत आपके WhatsApp पर, क्लिक करें
जानकारी के अनुसार, दोनों शिक्षिका मध्य विद्यालय गमहारी में पदस्थापित थीं। दोनों शिक्षिका स्कूल जा रही थी, तभी रेलवे क्रॉसिंग के पास ट्रेन की चपेट में आ गईं। गमहारी गुमटी के रेल पोल 527/22 के समीप दोनों ट्रेन की चपेट में आ गईं। दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।
घटना की सूचना पर फेसर थानाध्यक्ष डॉ. रामबिलास यादव पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया। मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। इस घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई है।







