घनश्यामपुर, देशज टाइम्स। मोहर्रम पर्व के मद्देनजर शांति समिति की एक बैठक बुधवार को ई किसान भवन में हुई। इसमें मोहर्रम कमेटी के सदस्यों को मोहर्रम के संबंध में सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देश की जानकारी दी गई।
थाना अध्यक्ष अजीत कुमार ने कहा कि किसी भी सूरत में डीजे बजाने तथा रूट चार्ट के उल्लंघन की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने उपद्रवी तथा शरारती तत्वों की पहचान कर उस पर नजर रखने, ताड़ी, दारु, शराब की बिक्री पर पूर्ण रूप से रोक लगाने, कानून का उल्लंघन करने पर कठोर कार्रवाई की जाने की बात की।
वहीं आरओ नीलोफर मलिका ने कहा बिना लाइसेंस का ताजिया जुलूस नहीं निकाला जाएगा। रूट चार्ट, समय सीमा, शांति तथा सौहार्द बनाए रखने की सभी मिलजुल कर प्रयास करें।
दोनों पक्षों के गणमान्य लोगों ने शांतिपूर्ण ढंग से मुहर्रम मनाने का प्रशासन को आश्वासन दिया। मौके पर विनोद मिश्र, फिरोज खान, दुर्गानंद झा, गोपाल मिश्र, फखरे आलम, हसन जाहिद, मुखिया रेशमा आरा, शहादत अली, सुरेंद्र प्रसाद यादव, रजी हैदर, हाशिम राईन आदि उपस्थित थे।