होम Bihar | बिहार | News Darbhanga Darbhanga के बिरौल में भिड़े लोग, गंभीर रूप से जख्मी, मामला पहुंचा थाना, पूरी खबर पढ़ें

Darbhanga के बिरौल में भिड़े लोग, गंभीर रूप से जख्मी, मामला पहुंचा थाना, पूरी खबर पढ़ें

0
Darbhanga के बिरौल में भिड़े लोग, गंभीर रूप से जख्मी, मामला पहुंचा थाना, पूरी खबर पढ़ें
People clashed in Darbhanga's Biraul, seriously injured, case reached Biraul police station

बिरौल देशज टाइम्स डिजिटल डेस्क। थाना क्षेत्र के सुपौल बाजार के गाछीटोला मे मोहर्रम के अवसर पर नुमाइशी खेल के दौरान बीती रात आपसी मारपीट में दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

जय बाबा केदार..!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Deshaj Times (@tdeshaj)

स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों जख्मियों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया। स्थिति गंभीर देख चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे सीटी स्कैन के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया।

जख्मी के पिता मो.नईम सहित कई लोगों ने बताया कि बीती रात गाछी टोला चौक पर लड़कों द्वारा नुमांइशी खेल किया जा रहा था।
इसी बीच कुछ लोग अपने हाथों में लिये लाठी, फरसा, तलवार से लैस होकर आये और कहने लगे कि यहां खेल बंद करो।

जिसका विरोध करने पर लाठी आदि से मारपीट करने लगे। इस दौरान मो.शहनवाज जिसके दाहिने आंख को तथा मो.चांद जिसके सिर पर लाठी से मारकर जख्मी कर दिया। इधर जख्मियों को लेकर थाना पहुंचे परिजनों ने पुलिस से दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।

पुनि सह थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश झा ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है। जांच कर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।

People clashed in Darbhanga’s Birol, seriously injured, case reached police station, read full news

error: कॉपी नहीं, शेयर करें