बिहार में बालू माफिया बेलगाम हो गए हैं। ताजा मामला सारण में देखने को मिला है। यहां बालू माफिया ने थाने पर हमला कर दिया। इस हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हो गये हैं। वहीं, पुलिस जीप को भी क्षतिग्रस्त किया है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस ने बालू माफिया के ट्रक को जब्त किया था। इसे ले जाने की कोशिश की गयी। परसा थाना पुलिस ने बीती देर रात अवैध बालू लदे ट्रक को पकड़कर थाने लाई थी। इस बात की भनक बालू माफियाओं को लग गयी। इसके बाद ट्रक को ले जाने पहुंचे बालू माफिया ने थाने पर हमला बोल दिया।
इस हमले में कई पुलिसवाले घायल हो गये हैं। बालू माफिया ने पुलिस पेट्रोलिंग कार को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस घटना में दो महिला और तीन पुरुषों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस मामले में 28 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
वहीं, पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। ट्रक मालिक के ऊपर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। बालू लदे ट्रक को छुड़ाने को लेकर तू-तू मैं-मैं हुआ और पुलिस ने जब ट्रक नहीं छोड़ा तब बालू माफिया से जुड़े लोगों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया।